गोरखपुर (ब्यूरो)। पड़ोसी के विनय कुमार का भी यही हाल है। बिल समय से न बनने से उन पर हर महीने बकाया बढ़ता जा रहा है। यह चाहते हैं कि हर महीने बिल बने लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। यह हाल एक-दो कंज्यूमर का नहीं बल्कि सिटी में ही हर महीने 30 हजार से ज्यादा कंज्यूमर्स बिजली के बिल से वंचित रह जा रहे हैं। अभियंता बिलिंग एजेंसी पर जुर्माना लगाकर अपनी जिम्मेदारी पूरी मान लेते हैं लेकिन जिन कंज्यूमर्स को समय से बिजली का बिल नहीं मिलता वह परेशान रहते हैं।

घर बैठे बना दे रहे बिल

मीटर रीडर अब भी हजारों घरों का बिजली का बिल घर बैठे ही बना दे रहे हैं। पिछले दिनों मोहद्दीपुर में ऐसा मामला सामने भी आया। महिला कंज्यूमर के पास बिजली के बिल का संदेश आता था ओर वह हर महीने समय से पेमेंट कर देती थीं। एक दिन अचानक तकरीबन 40 हजार रुपए का बिल आ गया। तो वह परेशान हो उठी। जांच में पता चला कि मीटर रीडर घर बैठे ही बिल बना दे रहा था। कई महीने के बाद वह गया तो मीटर में स्टोर रीडिंग के आधार पर बिल बनाया। इससे अचानक बिल बढ़ गया।

बिल न बन रहा हो तो यहां करें वॉट्सएप -

विवेक सिंह, कार्यकारी सहायक-811285502

तौफीक, कंप्यूटर ऑपरेटर-8810859415

जिन कंज्यूमर्स के बिजली का बिल नहीं बन रहा है, उनके परिसर में मीटर रीडर के साथ निगम का कर्मचारी भेजा जा रहा है। जिन कंज्यूमर्स को लग रहा है कि बिल सही नहीं बना है वह कंप्लेन जरूर करें। बिलिंग में लापरवाही को लेकर एजेंसी चेतावनी दी गई है।

ई। लोकेंद्र बहादुर सिंह, एसई शहर