गोरखपुर (ब्यूरो).ग्रामीण मीटर परीक्षण खंड प्रथम के पादरी बाजार क्षेत्र में तैनात जेएमटी एके गुप्ता ने दर्जनभर कंज्यूमर्स से सेटिंग कर अभियंताओं की मिलीभगत से रीडिंग स्टोर वाले मीटर बदलकर दिए। इससे बिजली निगम को लाखों रुपए की चपत लगी। पादरी बाजार क्षेत्र की तारा देवी के घरेलू कनेक्शन पर लगे मीटर में करीब 50 हजार रीडिंग स्टोर थी। विवादित जेएमटी ने 27 फरवरी को मीटर खराब दिखाकर बदल दिया। जेई की रिपोर्ट से वितरण खंड प्रथम के एक्सईएन ने मामले का संज्ञान लेकर आनलाइन बिलिंग सिस्टम में कंज्यूमर के कनेक्शन आईडी पर 50 हजार यूनिट रीडिंग चार्ज कर दी। इसके बाद 2.15 लाख रुपए का बिल बना। इसके बाद कंज्यूमर ने बिल सुधार के लिए दावेदारी प्रस्तुत की।

जेएमटी पर कार्रवाई की संस्तुति

एक्सईएन ने इस पर हैरानी जताते हुए परीक्षण खंड के एक्सईएन व वितरण मंडल के एसई को पत्र लिखकर मामलें की जांच कराकर जेएमटी के खिलाफ कार्रवाई करने की संस्तुति की। परीक्षण खंड के एक्सईएन ने मामले को ठंडे बस्ते में डालकर चुप्पी साध ली। इसके बाद पादरी बाजर के एक जागरुक उपभोक्ता ने जेएमटी अरुण कुमार की ओर से बदले गए रीडिंग स्टोर वाले दर्जनों मीटरों की सीलिंग जुटाकर ग्रामीण वितरण मंडल के एसई को देकर जांच कराने की मांग की। एसई एक पखवारे तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। कंज्यूमर ने चेयरमैन के मोबाइल नंबर पर पूरा प्रकरण वॉट्सएप कर दिया। बीते 10 जुलाई को चेयरमैन ने सीई से रिपोर्ट मांगी। हरकत में आए अफसरों ने आनन-फानन में दो अभियंताओं व एक लेखाकार की जांच टीम गठित कर चेयरमैन को मामले की जांच शुरु कराने का हवाला दिया। अब टीम के सदस्यों ने जांच शुरु कर दी है।

ये अभियंता कर रहे मामले की जांच

एसडीओ ई। सीबी चौरसिया, एसडीओ ई। राहुल कुमार, लेखाकार अविनाश सिंह

चेयरमैन के निर्देश पर रीडिंग स्टोर वाले मीटर बदलने के प्रकरण की जांच के लिए दो अभियंताओं व एक लेखाकार की टीम बनाई गई है। टीम ने अपनी जांच शुरु कर दी है। टीम 10 दिन में रिपोर्ट देगी। उसके बाद जेएमटी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

- ई। विनोद कुमार, एसई, ग्रामीण वितरण मंडल प्रथम