गोरखपुर और श्रीनगर में होगी इंडिया टीम सेलेक्ट
वल्र्ड मिनी फुटबॉल एसोसिएशन से रजिस्टर्ड होने के बाद इंडिया में पहली बार गोरखपुर में मिनी फुटबॉल टूर्नामेंट रीजनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में यूपी के अलावा 16 स्टेट की टीम पार्टिसिपेट कर रही है। एसोसिएशन के कोर्डिनेटर हैदराबाद के डॉ। लतीफुद्दीन ने बताया कि गोरखपुर के बाद श्रीनगर में भी नेशनल लेवल का मिनी फुटबॉल टूर्नामेंट खेला जाएगा। दोनों टूर्नामेंट के बाद इंडियन मिनी फुटबॉल टीम सेलेक्ट की जाएगी। जो अगस्त में आयरलैैंड में होने वाले मिनी फुटबॉल वल्र्ड कप में पार्टिसिपेट करेगी। साथ ही वल्र्ड कप से पहले बैंकॉक में होने वाले इंटरनेशनल लेवल के टूर्नामेंट में भी इंडिया की ब्वॉयज और गल्र्स दोनों टीम पार्टिसिपेट करेगी।

करियर भी बनेगा, नेशनल टीम में दावेदारी भी
को-ऑर्डिनेटर और आंध्र प्रदेश फुटबाल एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट डेंटिस्ट डॉ। लतीफुद्दीन ने बताया कि इस गेम में यूज हो रही फुटबॉल का साइज भी मेन फुटबॉल टूर्नामेंट वाला है। साथ ही गेम के सभी नियम फीफा वल्र्ड कप की तरह है। इस फटाफट फुटबॉल से न सिर्फ यूथ का कॅरियर बनेगा, बल्कि अच्छी पासिंग से वे मेन फुटबॉल टीम के लिए दावेदारी पेश कर सकते हैं। मिनी फुटबॉल में सिर्फ दो रूल चेंज है। पेनाल्टी में वन स्टेप किक लगानी होती है। बाल ग्राउंड के बाहर जाने पर उसे हाथ से फेंकने के बजाए पैर से वन स्टेप किक लगानी पड़ेगी।

यूपी गल्र्स का जीत से आगाज

इंडिया में मिनी फुटबाल का मंडे को जबरदस्त आगाज हुआ। सिटी के रीजनल स्टेडियम में शुरू हुए लेट रवींद्र सिंह मेमोरियल सिक्स-ए-साइड मिनी फुटबॉल नेशनल टूर्नामेंट में 16 स्टेट की टीम ने पार्टिसिपेट किया। टूर्नामेंट में यूपी की गल्र्स टीम ने जीत से आगाज किया तो ब्वॉयज टीम को तमिलनाडु ने मात दे दी। फटाफट फुटबॉल में 12 स्टेट की टीम अपना दम दिखा रही है। वल्र्ड मिनी फुटबॉल एसोसिएशन से रजिस्टर्ड होने के बाद इंडियन मिनी फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से इंडिया में पहली बार सिटी में फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया गया।

यूपी ने दी हरियाणा को मात
टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच रीजनल स्टेडियम में छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में छत्तीसगढ़ ने आंध्र प्रदेश को 4 के मुकाबले 3 गोल से हरा दिया। गल्र्स कैटेगरी का उद्घाटन मैच हरियाणा और यूपी के बीच खेला गया। डिफेंसिव खेल का प्रदर्शन करते हुए यूपी की टीम ने हरियाणा गल्र्स को अपने गोलपोस्ट के पास फटकने भी नहीं दिया। फिर मौका मिलते ही एक गोल दाग जीत पक्की कर ली। ब्वॉयज कैटेगरी का दूसरा मुकाबला महाराष्ट्र और मुंबई के बीच खेला गया। जिसमें एकतरफा खेल का प्रदर्शन करते हुए महाराष्ट्र ने मुंबई को 3-0 से हरा दिया। इसके बाद यूपी और तमिलनाडु के बीच भिड़ंत हुई। जिसमें तमिलनाडु की टीम स्टार्टिंग से यूपी पर हावी रही और लगातार अटैक कर 5 गोल दागे। तमिलनाडु ने यूपी को 5-1 से हराया। दिन का लास्ट और गल्र्स कैटेगरी का दूसरा मुकाबला दिल्ली और राजस्थान के बीच खेला गया। जिसमें दिल्ली ने एकतरफा खेल का प्रदर्शन करते हुए राजस्थान को 4-0 से हरा दिया। इससे पहले टूर्नामेंट का उद्घाटन नगर आयुक्त अखिलेश तिवारी ने किया। पहली बार हो रहे सिक्स-ए-साइड फुटबाल टूर्नामेंट देखने हजारों की संख्या में दर्शक स्टेडियम आए। इस मौके पर मनीष सिंह, इमरान अहमद लारी, तौसीफ लारी, अनीस अहमद, समरजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

Reported by: abhishek.singh@inext.co.in