- मौसम विभाग ने जताई अच्छी बारिश की संभावना

- पिछले 24 घंटों में हुई 2.6 एमएम बारिश

GORAKHPUR: मौसम के तेवर लगातार बदल रहे हैं। कभी तेज धूप परेशान कर रही है, तो वहीं बारिश राहत दे रही है। मौसम की इस उठापटक का सिलसिला अभी खत्म होने वाला नहीं है। आने वाले दिनों में भी लोगों को मौसम के यूटर्न से दो-चार होना पड़ेगा। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बदलाव की आशंका जताई है। जहां 25 अप्रैल से कुछ स्थानों पर मौसम में बदलाव आएगा और बूंदा-बांदी के बारिश के आसार हैं, तो वहीं 27-28 अप्रैल को गरज-चमक के साथ अच्छी बारिश होने की उम्मीद है। इस दौरान मैक्सिमम टेंप्रेचर 32-34 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा, जबकि मिनिमम टेंप्रेचर 20 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।

धूप खिली, राहत नहीं

मौसम के तेवर लगातार बदल रहे हैं, लेकिन दिन में लोगों को किसी तरह की राहत नहीं मिल पा रही है। बुधवार को भी मौसम का मिजाज सुबह से सख्त नजर आया। सुबह होने के साथ ही तेज धूप खिली, जिसकी वजह से लोगों को राहत नहीं मिल सकी, दिन चढ़ने के साथ ही यह सख्त होती चली गई। दिन भर धूप की बेरुखी का सिलसिला जारी रहा। शाम में थोड़ा हवाएं चलीं, जिसकी वजह से मौसम का रुख थोड़ा अच्छा हुआ। मौसम के इस तेवर की वजह से मैक्सिमम टेंप्रेचर जहां 32.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं मिनिमम टेंप्रेचर भी 19.3 डिग्री सेल्सियस रहा। 24 घंटों में 2.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई।