गोरखपुर (ब्यूरो)। साल दर साल बेहतर एजुकेशन प्रोवाइड कराने वाली एमएमएमयूटी ने इस बार प्लेसमेंट का नया माइलस्टोन क्रिएट किया है। अब तक 423 स्टूडेंट्स बडिंग इंजीनियर्स के हाथों में जॉब लेटर है तो वहीं कुछ रिजल्ट अवेटेड हैं, जिससे यह आंकड़ा और भी बढऩे की उम्मीद है।

जुलाई से शुरू हुआ सिलसिला

एमएमएमयूटी में जुलाई 2021 से प्लेसमेंट का सिलसिला शुरू हो गया। पिछले सात साल के मुकाबले में इस साल प्लेसमेंट का रिकॉर्ड सबसे ज्यादा होने का अनुमान लगाया जा रहा है। जहां 2018 में सिर्फ 90 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हुआ था, वहीं इस साल जुलाई 2021 से लेकर अब तक एमएमएमयूटी में टोटल 423 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हो चुका है। इतना ही नहीं 62 ऐसे स्टूडेंट्स भी जॉब पाने की कतार में हैं, जिनको सिर्फ इंटरव्यू फेस करना है। हायस्ट पैकेज पर प्लेसमेंट की बात करें तो यह काव्या अग्रवाल को मिला है। जिन्हें बीएनवाई मेलॉन कंपनी में 17 लाख एनुअल पैकेज पर जॉब ऑफर हुई है।

इन कंपनीज में रिजल्ट पेंडिंग

एडवांटेज क्लब

टीसीएस

ग्लोबललॉजिक

इंटेलीपैट

जुस्पे

लर्निंग रूट्स

कोफोर्ज

प्लैनेटस्पार्क

रिवेचर

फ्रोनेसिस पार्टनर

एरिक्सन

आईन्यूरॉन

पेपकोडिंग

सैमसंग

प्रिज्म जॉनसन

एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज

अपग्रेड

स्मार्ट सर्व

क्रोनजे

कार्नेशन इन्फोटेक

ई टेक्नोलॉजीज

सनस्टोन एडुवर्सिटी

कॉग्नोएआई

15 दिन में 106 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट

कंपनी के नाम पैकेज (लाख) स्टूडेंट्स

1. बीएनवाई मेलॉन 17 1 छात्र

2. लूमिक एआई 8 19 छात्र

3. कोडयंग 7 2 छात्र

4. एक्सेंचर 4.5-6.5 9 छात्र

5. विप्रो 3.5 75 छात्र

अब तक हाईएस्ट पैकेज के स्टूडेंट

इस साल का अब तक सबसे हाईएस्ट पैकेज 17 लाख गया है। इसके बाद 8 लाख के पैकेज मेें 19 बच्चों का प्लेसमेंट हुआ है। 4.5-6.5 लाख पैकेज में अब तक 9 स्टूडेंट्स सेलेक्ट हुए हैं। विप्रो 3.5 लाख के पैकेज से साथ अब तक 75 बच्चों का प्लेसमेंट किया जा चुका है।

स्टूडेंट का नाम कंपनी का नाम पैकेज

काव्या अग्रवाल बीएनवाई मेलॉन 17 लाख

शुभानश्री श्रीवास्तवा कोडयंग सीटीसी 7 लाख

कामिनी यादव कोडयंग सीटीसी 7 लाख

इस साल स्टूडेंट्स के प्लेसमेंट सबसे ज्यादा होने की उम्मीद है। अब तक 423 बच्चों का प्लेसमेंट हो चुका है। कई बच्चे ऐसे है जिनका रिजल्ट आना बाकी है। काफी स्टूडेंट्स के इंटरव्यू राउंड बचे है। इस बार हमने लगभग 800 बच्चों के प्लेसमेंट होने का अनुमान है।

- प्र्रो। वी के द्विवेदी, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट इंचार्ज, एमएमएमयूटी