गोरखपुर (अनुराग पांडेय)।कंट्रोल रूम में बैठे एक्सपर्ट ने 500 रुपए का चालान काट दिया। इसी तरह एक कार सवार जो चौराहे से गुजरा उसने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी और एक हाथ स्टेयरिंग पर दूसरे में मोबाइल लेकर बात कर रहा था। उनका भी 1000 रुपए का चालान काटा गया। सारे रूल फॉलो करने के बाद ये छोटी-छोटी गलतियां पब्लिक का चालान कटवाती है। ये नजारा शुक्रवार को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट टीम के रियलिटी चेक के दौरान आईटीएमएस में दिखा।

एसपी ट्रैफिक ने दिखाया लाइव मूवमेंट

एसपी ट्रैफिक डॉ। एमपी सिंह ने दैनिक जागरण आईनेक्स्ट टीम को गणेश चौराहा, मोहद्दीपुर चौराहा, यूनिवर्सिटी चौराहा, छात्रसंघ चौक, कलेक्ट्रेट चौराहा, शास्त्री चौक और यातायात चौराहे पर वाहनों का मूवमेंट स्क्रीन पर लाइव दिखाया। इस दौरान उन्होंने बताया कि किस तरह वाहन चालक जेब्रा लाइन पर खड़े हो जाते हैं। किस तरह वे पीली बत्ती जलने पर चौराहे को क्रॉस करते हैं।

यलो लाइट देती है वार्निंग, भागें नहीं रुकें

चौराहे पर ग्रीन लाइट के बाद जब भी यलो लाइट वार्निंग दे रही होती है, तब गाड़ी धीरे करके रोकना होता है, लेकिन पीली लाइट देख अधिकतर लोग बाइक या कार तेज करके निकाल रहे थे। एक्सपर्ट ने उनका भी चालान काटा। आईटीएमएस के बड़े-बड़े स्क्रीन पर एक-एक छोटी-छोटी गलतियां भी बड़े आराम से दिख रही थीं।

इग्नोर नहीं हर रूल करें फॉलो

वहीं, पब्लिक को ये लगता है कि हेलमेट लगा लिया रेड लाइट देख कर गाड़ी रोक दी अब कौन चालान काटेगा। जबकि ऐसा नहीं है, इसके अलावा भी सड़क पर बनी लाइनें या निशान और रूल को भी फॉलो करना होता है, इसको इग्नोर करने पर भी पब्लिक का ई चालान कट रहा है।

गलती की और खींच गई फोटो

बता दें, सिटी के 21 चौराहे आईटीएमएस से कंट्रोल हो रहे हैं। आईटीएमएस में बैठे एक्सपर्ट चौराहे की हर गतिविधियों को वॉच करते रहते हैं। कंट्रोल रूम में लगे बड़े-बड़े स्क्रीन पर एक्सपर्ट ना भी ध्यान दें तो उसमे लगा आधुनिक सेंसर चौराहे पर गलती करने वाले की तस्वीर खींच लेता है।

ये रूल फॉलो करें

चौक पर बनी वाइट लाइन से पहले ही वाहन रोकें।

जेब्रा लाइन पैदल चलने वालों के लिए है, वहां गाड़ी कतई ना खड़ी करें।

लेफ्ट लेन हमेशा खाली रखें, वहां गाड़ी कतई ना रोकें।

वाहन पर तीन सवारी ना चलें।

कार के अंदर सीट बेल्ट जरूर लगाएं।

बाइक चलाते समय हेलमेट में मोबाइल डालकर बातें नहीं करें।

यलो लाइट देख भागने का प्रयास कतई ना करें।

रेड लाइन जंप ना करें।

चौराहे पर स्पीड ना बढ़ाएं।

नियम तोडऩे पर चालान

नियम चालान

वाइट लाइन के बाहर गाड़ी खड़ी करने पर - 500 रुपए

रेड लाइट जंप करने पर - पहली बार 500, दूसरी बार 1500, तीसरी बार 2500 रुपए

तीन सवारी - 1000

बिना हेलमेट - 1000

सीट बेल्ट - 1000

जेब्रा लाइन क्रॉस- 500

लेफ्ट लेन में गाड़ी रोकने पर- 500

एंबुलेंस का रास्ता रोकने पर - 10,000

यलो लाइट पर चौक पार करने पर- 500

1 जनवरी से 25 मई तक चालान

कैटेगरी चालान

हेलमेट - 68,980

सीट बेल्ट- 2192

मोबाइल- 679

नो पार्किंग- 24,446

रेड लाइट जंप- 5645

तीन सवारी- 10,607

स्टंट करना- 4

मदिरा सेवन- 8

ओवर स्पीडिंग- 390

(नोट: आंकड़े ट्रैफिक पुलिस के अनुसार हैं.)

जो भी नियम बनाए गए हैं वे पब्लिक की सुरक्षा के लिए ही हैं। लेफ्ट लेन खाली रहे इसके लिए प्लास्टिक के डिवाइडर लगाए गए थे। जिसे पब्लिक ने तोड़ डाला। पब्लिक को बाहर निकलते समय इतना एक्स्ट्रा समय जरूर रखना चाहिए कि वह चौराहे पर रेड सिग्नल और अन्य नियमों का पालन कर सके।

डॉ। एमपी सिंह, एसपी ट्रैफिक