गोरखपुर (ब्यूरो।चुनाव में बवाल मचाने वालों पर ये लाठियां करंट बनकर बरसेगी। बंदूक अन्य सुरक्षा के उपाय और लाठियों के साथ पुलिस टीम चुनाव में निगरानी करेगी। साथ ही शहरी बूथों पर ड्रोन भी उड़ाया जाएगा।

बिना अनुमति बूथ के अंदर नहीं मिलेगी इंट्री

कोई भी पुलिसकर्मी बूथ के अंदर बिना पीठासीन अधिकारी के अनुमति के नही जाएगा। वहां भी उनकी चेकिंग पोलिंग एजेंट करेंगे। चुनाव में 19 जोनल मजिस्ट्रेट के साथ 19 जोनल पुलिस ऑफिसर और 104 सेक्टर पुलिस ऑफिसर तैनात होंगे। वहीं हर नगर पंचायत के लिए एडिशनल एसपी और राजपत्रित पुलिस ऑफिसर को नोडल बनाया गया है। थानों के इंस्पेक्टर और दरोगा को भी अपने क्षेत्र का नोडल बनाया गया है। बुधवार को नगर पंचायत के नोडल अधिकारी पोलिंग पार्टियों को रवाना कराया। पिपराइच में सुबह 10 बजे तक कोई पुलिसकर्मी नहीं था। हालत यह थी को नोडल अधिकारी को अपनी स्कॉर्ट वहां छोडऩी पड़ी।

200 मीटर दूर रहेगी गाड़ी

देर शाम तक अधिकारी, थानेदार और चौकी इंचार्ज बूथों पर पोलिंग पार्टियों की सुविधाओं को चेक कर दुरुस्त कराते रहे। कोई भी प्रत्याशी अपने वाहन से वोटरों को नहीं ले जा पाएगा। लोग अपनी गाडिय़ों से मतदान केंद्र जा सकेंगे, लेकिन 200 मीटर दूर ही गाड़ी खड़ी करनी होगी। साथ ही बूथ पर मोबाइल बैन रहेगा। इस सम्बंध में चुनाव सेल के नोडल एसपी ट्रैफिक डॉ। एमपी सिंह ने बताया कि त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

इतनी फोर्स होगी तैनात

निकाय चुनाव का शांति ढंग से निपटाने के लिए 5600 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। साथ में एक कम्पनी बीएसएफ, 3 कंपनी पीएसी, इंस्पेक्टर 500, सिपाही 2735, होमगार्ड 1191, महिला सिपाही 597, महिला दरोगा 14, एक्स्ट्रा एसआई 150, हेड कांस्टेबल 850 तैनात होंगे। इसके अलावा सभी एडिशनल एसपी, सीओ और थाने के हल्का दरोगा, चौकी इंचार्ज भी ड्यूटी करेंगे। इसके अलावा संतकबीरनगर और बस्ती से 450 पुलिसकर्मियों को बुलाया गया है। जिनकी डयूटी चुनाव में लगाई गई है।

शांति ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए सारी तैयारी कर ली गई है। चुनाव में उपद्रव मचाने वाले बवालियों से सख्ती से निपटा जाएगा। चुनाव से पहले ही बवालियों को पाबंद भी किया गया है।

- डॉ। एमपी सिंह, चुनाव प्रभारी