- मॉपअप राउंड व तीसरे फेज की साथ-साथ कर रहे तैयारी

GORAKHPUR: कोरोना वैक्सीनेशन का सेकेंड फेज भी समाप्त हो चुका है। अब जो छूटे हुए फ्रंट लाइन वर्कर्स हैं उन्हें 22 फरवरी को ऑर्गनाइज होने वाले मॉपअप राउंड में टीका लगाया जाएगा। इसके लिए हेल्थ डिपार्टमेंट ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं थर्ड फेज में आठ लाख लोगों को टीका लगाया जाना है, इसके लिए शनिवार से सर्वे का काम भी शुरू कर दिया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। नीरज कुमार पांडेय ने बताया कि 22 फरवरी को आयोजित होने वाले मॉपअप राउंड में पुलिस, प्रशासन, पंचायत विभाग, तहसील आदि विभाग के छूटे हुए कर्मचारियों के वैक्सीनेशन होंगे। 25 फरवरी को उन हेल्थ वर्कर्स के वैक्सीनेशन किए जाएंगे। जिन्होंने 28 जनवरी को पहली डोज लगवाई थी, उन्हें 25 फरवरी को दूसरी डोज दी जाएगी।

अब तक हुए कोविड वैक्सीनेशन

अब तक हुए टीकाकरण फीसदी में

19 फरवरी - 100.47

18 फरवरी - 90

15 फरवरी - 38.7

12 फरवरी - 42.4

11 फरवरी -40.3

5 फरवरी - 70.7

4 फरवरी - 70

29 जनवरी - 82.4

28 जनवरी - 77.3

22 जनवरी - 70.83

16 जनवरी - 51

मॉपअप राउंड की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। बूथ बनाए जाने की प्रक्रिया भी चल रही है। 22 फरवरी को फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए मॉपअप राउंड व 25 फरवरी को हेल्थ वर्कर्स को सेकेंड डोज दिया जाएगा।

डॉ। सुधाकर प्रसाद पांडेय, सीएमओ