गोरखपुर (ब्यूरो).रवि किशन शुक्ल ने कहा कि तीन साल से पूरी ईमानदारी से वह जनता की आवाज संसद में उठा रहे हैं। विकास योजनाओं की गिनती करते हुए उन्होंने कहा कि अब गोरखपुर में बेहतर वातावरण है, खुशहाली है, समृद्धि है, विकास है, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य के बेहतर केंद्र एम्स और बीआरडी हैं। उन्होंने बताया कि 20 हजार करोड़ रुपए से अधिक का विकास कार्य हुआ है।
रोजगार, इंवेस्टमेंट का बनेगा बड़ा सेंटर
रवि किशन ने कहा कि एम्स, गोरखपुर एयरपोर्ट, फर्टिलाइजर खाद कारखाना, आयुष विश्वविद्यालय, व्यवस्थित यातायात व्यवस्था, सीवर सिस्टम, जगमगाती रोशनी, बेहतरीन सड़क और पथ प्रकाश व्यवस्था, फोरलेन, राप्ती तट का विहंगम दृश्य, रामगढ़ झील, चिडिय़ाघर सहित कई मूलभूत समस्याओं का समाधान सीएम योगी के नेतृत्व में हो रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में गोरखपुर बड़े रोजगार और इंवेस्टमेंट का सेंटर बनेगा। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि समरेंद्र विक्रम सिंह, जय यदुवंशी, पवन दुबे, पन्नेलाल पासवान,सोनू दुबे, श्याम दुबे, आदर्श त्रिपाठी, महानगर सोशल मीडिया प्रभारी पंडित शशांक द्विवेदी, मीडिया प्रभारी राहुल साहनी आदि मौजूद रहे।

By: Inextlive | Updated Date: Wed, 25 May 2022 13:00:31 (IST)