गोरखपुर (ब्यूरो)।इसमें वीसी ने कहा कि सेल्फ फाइनेंस कोर्स भविष्य में यूनिवर्सिटी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हैं। इनके सुचारू संचालन के लिए यूनिवर्सिटी एक पांच फ्लोर की मल्टीस्टोरी इंटरडिसीप्लिनरी बिल्डिंग का निर्माण कराने जा रही है।

बनेगा सेंट्रल इंस्ट्रूमेंटेशन और मीडिया सेंटर

वीसी ने कहा कि यूनिवर्सिटी में एक सेंट्रल इंस्ट्रूमेंटेशन सेंटर भी बनाया जा रहा है। इसमें साइंस के सभी उपकरणों को उपलब्ध कराया जाएगा जिसका प्रयोग सेल्फ फाइनेंस के साथ ही यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट भी कर सकेंगे। इसके साथ ही एक सेंट्रल मीडिया सेंटर स्थापित करने की भी योजना है। इस में मल्टीमीडिया स्टूडियो, ग्राफिक्स डिजाइनिंग, लेक्चर रिकॉर्डिंग समेत विभिन्न सुविधाएं होंगी। दीक्षा भवन में टीचर्स के बैठने के लिए भी स्थान बनाया जाएगा।

ऑर्गनाइज होंगे फेस्ट

स्टूडेंट्स का इंटरेस्ट बढ़ाने और विभिन्न स्टेकहोल्डर्स को मंच प्रदान करने के लिए वीसी ने कहा कि इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की ओर से हाईटेक फेस्ट तथा फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट की ओर से मैनेजमेंट फेस्ट आयोजित किया जाए। इसके साथ ही बैंकिंग एंड इंश्योरेंस पाठ्यक्रम और पत्रकारिता पाठ्यक्रम के कोऑर्डिनेटर को भी ऐसे फेस्ट आयोजित करने के लिए कहा।

बदले जाएंगे कोऑर्डिनेटर

वीसी ने कहा कि जिस प्रोग्राम में एडमिशन नहीं मिला उसके कोऑर्डिनेटर अगामी सत्र में संचालित करने की कार्य योजना प्रस्तुत करें। अगर उनकी योजना संतोषजनक नहीं मिली तो कोऑर्डिनेटर को बदल दिया जाएगा। कुछ कोऑर्डिनेटर्स की अनुपस्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगने का आदेश दिया। बैठक में सेल्फ फाइनेंस डायरेक्टर प्रो। विनय सिंह, रजिस्ट्रार विशेश्वर प्रसाद, फाइनेंस ऑफिसर संत प्रकाश सिंह, डीएसडब्ल्यू प्रो। अजय सिंह, चीफ प्रॉक्टर प्रो। गोपाल प्रसाद समेत सभी प्रोग्राम के कोऑर्डिनेटर्स शामिल हुए।