- ओडीएफ घोषित होने के बाद नगर निगम ने शुरू की कवायद

- सैनिटरी पैड इंसीनरेटर से लेकर फीडबैक मशीन तक लगाने की तैयारी शुरू

GORAKHPUR: सिटी के सभी वार्डो को ओडीएफ घोषित किए जाने के बाद पर्सनल हाईजीन से जुड़ी कई सुविधाएं बढ़ाने की पहल नगर निगम करने जा रहा है। इसक तहत सैनिटरी पैड इंसीनरेटर से लेकर फीडबैक मशीन तक लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस पहल के तहत वार्डो को कई सुविधाएं पहली बार मिलने जा रही हैं।

सिटी स्वच्छता के मानकों पर खरी उतरे इसके लिए नगर निगम ने कवायद तेज कर दी है। शौचालय निर्माण के लिए आवेदनकर्ताओं को धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही शौचालयों में नगर निगम द्वारा पहली बार सैनिटरी पैड इंसीनरेटर लगाने का भी निर्णय लिया गया है। इसके जरिए यूज्ड पैड्स वेंडिंग मशीनें भी लगाई जाएंगी। साथ ही सिटी में पहली बार फीडबैक मशीनें भी लगाई जाएंगी। इन मशीनों के जरिए लोग अपनी प्रतिक्रिया दे सकेंगे।

वर्जन

सिटी में सैनिटरी पैड इंसीनरेटर तथा फीडबैक मशीनें पहली बार लगाई जाएंगी। शौचालय के लिए आवेदनकर्ताओं को जल्द ही धनराशि मुहैया कराई जाएगी।

- डीके सिन्हा, अपर आयुक्त प्रथम