गोरखपुर (ब्यूरो)।जो इन सभी प्रत्याशियों पर पल-पल नजर रखने का काम करेगी, लेकिन इससे पहले सभी के रेट निर्धारित करेगी। वह कितना खर्च करेंगे। उसी के आधार पर इनके खर्चे की समीक्षा की जाएगी।

चुनावी मैदान में उतर चुके हैैं संभावित प्रत्याशी

बता दें, राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान होना भले ही बाकी है, लेकिन जिला निर्वाचन की तरफ से सारी तैयारियां जारी हैैं। वोटर लिस्ट तैयार हो चुकी है। पोलिंग बूथ बन गए हैैं, मास्टर ट्रेनर्स को ट्रेनिंग देने का काम जारी है। वहीं नगर निकाय चुनाव के लिए मेयर, पार्षद, नगर पंचायत अध्यक्ष व सदस्यों के आरक्षण की वार्ड सूची भी जारी हो चुकी है। अब जो भी चुनावी मैदान में संभावित प्रत्याशी हैैं, वे अपने-अपने वार्ड में कैंपेनिंग भी शुरू कर चुके हैैं, इन कैंपेनिंग और चुनाव में होने वाले खर्चे को जोडऩे के लिए जिला मजिस्ट्रेट-जिला निर्वाचन अधिकारी ने धनराशि व्यय समिति गठित कर दी है।

इस समिति के सदस्य रखेंगे पल-पल नजर

- एडीएम एफआर-उप जिला निर्वाचन अधिकारी - सदस्य

- मुख्य कोषाधिकारी, गोरखपुर - सदस्य-सचिव

- अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग (प्रांतीय खंड) गोरखपुर

- सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, गोरखपुर - सदस्य

- जिला पूर्ति अधिकारी, गोरखपुर - सदस्य

- जिला सूचना अधिकारी, गोरखपुर - सदस्य

रेट चार्ट होगा निर्धारित

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यह समिति नगरीय निकाय चुनाव-22 के अंतर्गत विभिन्न मदों में प्रत्याशियों द्वारा चुनाव व्यय की समीक्षा के लिए वस्तुओं का रेट चार्ट निर्धारित करेंगे। इसके लिए अनुमोदन अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। चुनाव प्रसार से संबंधित दरों के संबंध में रिटर्निंग आफिसर के माध्यम से सभी प्रत्याशियों को अवगत कराया जाएगा।