- नगर निकाय मतगणना की जिला प्रशासन ने पूरी की तैयारियां - शुक्रवार को होने वाली मतगणना को लेकर प्रत्याशियों की धड़कनें हुई तेज GORAKHPUR: नगर निकाय मतगणना की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है। वैसे-वैसे प्रत्याशियों की धड़कने तेज होती जा रही हैं। शुक्रवार को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के बीच चर्चा शुरू हो गई है और मतगणना की रणनीति बनाई जा रही है। प्रतिद्वंदी से अपनी तुलना के लिए संभावित मत प्राप्त करने के दावे कर रहे हैं। जिला प्रशासन ने भी एक दिसंबर को होने वाले मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। सभी को जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी कर दिया है। जिला प्रशासन ने मेयर व पार्षद की काउंटिंग साथ-साथ कराने की तैयारी की है, जिससे कहीं से कोई आरोप-प्रत्यारोप की स्थिति न पैदा हो। सुबह आठ बजे शुरू होगी काउंटिंग गोरखपुर नगर निगम और नगर पंचायत चुनाव का चुनाव 22 नवंबर को हो चुका है। इसकी काउंटिंग एक दिसंबर को होनी है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने डीडीयूजीयू कैंपस में मेयर व पार्षद प्रत्याशियों की गणना साथ-साथ कराने का डिसीजन लिया है। डिसीजन के क्रम में मेयर के लिए 35 व पार्षद के लिए 35 टेबल लगाए गए हैं। इन्हीं टेबल पर एक साथ काउंटिंग की शुरूआत सुबह 8 बजे से शुरू होगी। चूंकि 70 वार्ड हैं, इसलिए एक टेबल पर दो-दो वार्ड प्रत्याशियों की काउंटिंग होगी। तीसरी आंख से होगी निगरानी एडीएम प्रशासन प्रभुनाथ ने बताया कि प्रत्येक टेबल पर प्रत्याशियों के एजेंट तैनात होंगे। जिनके सामने ही मतगणना होगा। एक राउंड पूरा होने पर एजेंट से प्रमाणित कराने के बाद ही अगले राउंड के लिए काउंटिंग शुरू होगी। ताकि बाद में वह कोई आपत्ति दर्ज न करा सके। काउंटिंग को पारदर्शी बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरा समेत सुरक्षा बलों की पूरी तैनाती होगी। प्रत्याशी टेबल मेयर 35 पार्षद 35 एक टेबल पर - दो-दो वार्ड की काउंटिंग ------------ - सुबह 8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग - नगर निगम के काउटिंग के लिए - 280 कर्मचारी - नगर पंचायत के काउंटिंग के लिए - 480 कर्मचारी - नगर निगम के लिए कुल - 70 टेबल - नगर पंचायत के लिए कुल - 84 टेबल एक दिसंबर को होने वाली मतगणना की पूरी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अपने निर्धारित समय पर मतगणना स्टार्ट शुरू कर दी जाएगी। मेयर, पार्षद के प्रत्याशियों की साथ-साथ काउंटिंग होगी। राजीव रौतेला, जिला निर्वाचन अधिकारी