- दूसरे मैच में नागपुर ने उत्तराखंड को 48 रनों से शिकस्त दी

- बारिश की वजह से 10-10 ओवर के हुए मैच

GORAKHPUR: लक्ष्य स्पो‌र्ट्स एकेडमी की ओर से ऑर्गनाइज ऑल इंडिया लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी 20-20 टूर्नामेंट में पूल बी के मैचेज शुरू हुए। बारिश की वजह से मैदान गीला था, जिससे अंपायर्स ने 10-10 ओवर के मैच कराने का फैसला लिया। पहले मैच में एनई रेलवे ने सौरभ दुबे और उपेन्द्र यादव की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत पिछले साल की चैंपियन सीएजी को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। तो वहीं दूसरे मैच में नागपुर की टीम ने उत्तराखंड क्रिकेट संघ की टीम को 48 रनों से हराकर दो प्वाइंट्स हासिल किए।

9वें ओवर में नौ विकेट से जीता रेलवे

पहले मैच में एनई रेलवे के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएजी ने अमित गौतम के 29 गेंद पर 45 रनों की बदौलत 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाए। एनई रेलवे के पंकज सिंहा, राकेश कन्नौजिया, व शुभम चौबे ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में एनई रेलवे ने निर्धारित लक्ष्य को सौरभ दुबे के 12 गेंद 34 और उपेन्द्र यादव के 18 गेंद में 45 नाबाद रनों की बदौलत 9 वें ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। आशीष यादव ने 18 रन बनाए, सीएजी के सचिन ने एक मात्र विकेट लिया।

55 पर सिमटी उत्तराखंड की पारी

दूसरे मैच में नागपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वैभव के 18 गेंद पर 40 रन और रॉबिन सिंह के 16 गेंद पर 26 रनों की बदौलत 10 ओवरो में 5 विकेट खोकर 103 रन बनाए। उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के प्रदीप को 2 विकेट मिले, निखिल, मयंक और धनराज ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तराखंड क्रिकेट टीम कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी और 10 ओवर में 55 रन ही बना सकी। उत्तराखंड के धनराज और करणवीर ने 15-15 रनों का योगदान दिया। नागपुर के गौरव ने 4 विकेट, करीम ने 3, जितेन्द्र और वैभव को 1-1 विकेट मिले।