- कबड्डी और हैंडबॉल में हासिल किया गोल्ड मेडल

- देश भर की दिग्गज टीम्स को हराकर हासिल की उपलब्धि

GORAKHPUR: देश की दिग्गज टीम्स के बीच एनई रेलवे के खिलाड़ी जलवा बिखेर रहे हैं। चाहे वह कबड्डी हो, रेसलिंग या फिर हैंडबॉल। सभी में खिलाड़ी गोल्डन परफॉर्मेस देकर एनई रेलवे के साथ ही गोरखपुर का भी मान बढ़ा रहे हैं। एक बार फिर इंटर रेलवे गेम्स में खिलाडि़यों ने गोल्डन चमक बिखेरी है। जहां कबड्डी टीम ने ब्म्वीं सीनियर यूपी स्टेट सुपरलीग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया है, तो वहीं दूसरी ओर हैंडबॉल में भी खिलाडि़यों ने गोल्ड मेडल हासिल किया है।

छह साल बाद किया कमाल

कबड्डी की ब्म्वीं सीनियर यूपी स्टेट सुपरलीग चैंपियनशिप बुलंदशहर में ऑर्गनाइज की गई। इसमें एनई रेलवे को छह साल बाद कामयाबी मिली है। फाइनल मैच में एनई रेलवे ने बागपत को ख्फ्-ख्0 से शिकस्त दी। बता दें कि बागपत की टीम में इंडियन आर्मी और दिल्ली पुलिस के खिलाड़ी शामिल थे। वहीं दूसरी ओर इंटर रेलवे हैंडबॉल चैंपियनशिप में एनई रेलवे ने डीएलडब्ल्यू वाराणसी को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। इस उपलब्धि पर नरसा के पदाधिकारियों के साथ ही खिलाडि़यों ने बधाई दी है।