गोरखपुर (ब्यूरो)। सबस्टेशन में ही ऑफिस और कंट्रोल रूम भी खोला जाएगा। बिछिया में जमीन न मिलने के कारण सबस्टेशन बनाने का प्रस्ताव निरस्त कर दिया गया है। अब शाहपुर सबस्टेशन की क्षमता बढ़ाकर बिछिया एरिया को निर्बाध बिजली देने की व्यवस्था की जाएगी।

अक्टूबर 2020 में शिलान्यास

अक्टूबर, 2020 में दिव्यनगर और बिछिया में सबस्टेशन का शिलान्यास किया गया था। बिजली निगम ने को कहीं जमीन नहीं मिली। प्रशासन से भी मदद मांगी गई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। अब दिव्यनगर में एक हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल की जमीन मिल गई। प्रशासन ने यह जमीन फ्री उपलब्ध कराई है।

खोराबार बिजली घर को लोड होगा कम

एसई शहर ई। लोकेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि दिव्यनगर में बिजली घर के लिए फ्री जमीन मिल चुकी है। बजट भी मिल चुका है। कार्यदायी संस्था जल्द काम शुरू कर देगी। नये बिजली घर के बन जाने से खोराबार बिजली घर का लोड कम हो जाएगा। साथ एरिया के बिजली कंज्यूमर्स को बेहतर बिजली सप्लाई मिल सकेगी।

दिव्यनगर में सबस्टेशन के लिए जमीन मिल गई है। यहां 17 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण होगा। इसकी तैयारी तेजी से चल रही है।

- आशु कालिया, चीफ इंजीनियर