अगर कोई पुलिसकर्मी शराब के नशे में पाया गया तो उस पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश सिटी एसपी सिटी ने सिपाहियों के ड्यूटी पर शराब पीकर आने की शिकायत के बाद दिया।

शिकायत पर हुआ एक्शन
अपाचे में तैनात पुलिस कर्मियों के खिलाफ ड्यूटी के दौरान नशे में धुत होने की शिकायत एसपी सिटी लल्लन सिंह को मिली थी। जिसके बाद एसपी सिटी ने सख्त निर्देश जारी किया है कि नाइट ड्यूटी के दौरान औचक निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों को चेक किया जाएगा। नशे में होने की शिकायत पर ब्रीथ एनेलाइजर से भी चेक किया जाएगा। अगर कोई पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में मिलेगा तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। चेकिंग के लिए सीओ स्तर की अफसरों को लगाया जाएगा, जिनके पास ब्रीथ एनेलाइजर मशीन भी होगी।