- डीडीयूजीयू न्यू सेशन में एडमिशन के लिए कुछ विषयों में नहीं आए नियत सीट पर आवेदक

GORAKHPUR:

डीडीयूजीयू के पीजी कोर्स में करीब आधा दर्जन से ज्यादा ऐसे विषय हैं। जिनके निर्धारित सीट से भी कम आवेदन आए हैं। ऐसे में यूनिवर्सिटी प्रशासन इन विषयों के आवेदकों की प्रवेश परीक्षा नहीं कराएगी। इन सभी विषयों में मेरिट के बेसिस पर एडमिशन लिया जाएगा।

आवेदकों की संख्या में हुई है बढ़ोत्तरी

डीडीयूजीयू प्रवेश परीक्षा समन्वयक प्रो। अजेय गुप्ता से मिली जानकारी के मुताबिक, पीजी के सभी विषयों में भी आवेदकों की संख्या में इस बार बढ़ोत्तरी है। एमकॉम में 1067, एमएससी कृषि में 408, एलएलएम में 110 आवेदन आए थे। अन्य विषयों में अंग्रेजी में 692, अर्थशास्त्र में 213, इलेक्ट्रानिक्स में 27, उर्दू में 131, गणित में 745, गृहविज्ञान में 176, दर्शन शास्त्र में 44, दृश्यकला मे 121 आवेदन आए हैं। पर्यावरण विज्ञान में 62, रसायनशास्त्र में 468, राजनीति विज्ञान में 678, वनस्पति विज्ञान में 305, रक्षा अध्ययन में 42, माइक्रोबॉयोलाजी में 77, मनोविज्ञान में 165, मंचकला में 17, इतिहास 310, भौतिकी में 374, प्राणी विज्ञान में 540 बायोटेक्नोलॉजी में 91, प्राचीन इतिहास में 200, भूगोल में 333, शिक्षा शास्त्र में 492, प्रौढ़ शिक्षा में 14, समाजशास्त्र में 905, संस्कृत में 114, सांख्यिकी में 17 और हिंदी में 499 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है।

विषय आवेदन निर्धारित सीट

दर्शन शास्त्र 44 60

रक्षा अध्ययन 42 50

मंचकला 17 30

प्रौढ़ शिक्षा 14 30

सांख्यिकी 17 20