गोरखपुर (ब्यूरो)। एम्स मेन गेट पर न थर्मल स्केनिंग और न ही सेनेटाइजर एम्स में मेन गेट पर न तो आने वालों की थर्मल स्केनिंग हो रही है और न ही सेनेटाइजर मशीन की व्यवस्था है। प्राइवेट सुरक्षा गार्ड से जब इस संबंध में बातचीत की गई तो उसका कहना था कि गेट पर इस तरह की व्यवस्था नहीं हैं। ओपीडी और वार्ड के बाहर सेनेटाइजर मशीन लगी है। कुछ लोग बिना मॉस्क के ही प्रवेश करते हुए नजर आए। एम्स मीडिया प्रभारी डॉ। शशांक शेखर का कहना है कि पेशेंट्स को देखने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की गई हैं। साथ ही गेट के अंदर दाखिल होने से पहले कोविड फार्म भरवाया जाता है। जिसमें पेशेंट्स को बीमारी के बारे में लिखना होता है कि उन्हें बुखार या सर्दी जुकाम तो नहीं है। इसके बाद ही एंट्री दी जाती है।

समय: दोपहर 1.37 बजे

जीडीए में सेनेटाइर की व्यवस्था नहीं

जीडीए कार्यालय में अपने काम को लेकर आने वालों के लिए थर्मल स्केनिंग, हैंड सेनेटाइजर की कोई व्यवस्था नहीं है। कार्यालय में एक दो को छोड़कर ज्यादातर कर्मी बिना मास्क के

दिखे। अपने काम को लेकर आने वाली जनता कोविड-19 के प्रति बेफिक्र दिखी। कुछ लोग मास्क लगाए थे, कुछ नहीं। परिसर में एक तरफ कुर्सी पर बैठे लोग भी बिना मास्क के ही

नजर आए। ऑफिस के अंदर का नजारा ऐसो रहा कि काफी लोग के चेहरे में मास्क नहीं था।

दोपहर 2.00 बजे

एसएसपी कार्यालय में सख्ती, फिर भी कोविड की उड़ रही धज्जियां

एसएसपी कार्यालय में पुलिसकर्मी ऑफिस में बिना मास्क के ही जान जोखिम में डालकर काम करते नजर आए। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम जब पहुंची तो यहां कर्मचारी

एक-दूसरे का चेहरा देखने लगे। क्योंकि अधिकांश लोग बिना मास्क के ही काम कर रहे थे। कुछ तो अपने चेहरे को छिपाने हुए दिखाई पड़े। इतना ही नहीं फरियादियों के आने जाने

के लिए थर्मल स्केनिंग और सेनेटाइजर मशीन तक की व्यवस्था नहीं थी। पुलिस ऑफिस कंट्रोल में पुलिस कर्मचारी बिना मास्क के एक-दूसरे से बातचीत करते हुए दिखे। जब उन्हें

टोका गया तो उन्होंने मास्क लगा लिया। अन्य कार्यालय में भी कमोवेश यही हाल नजर आया।

दोपहर 2.03 बजे

डीएम ऑफिस की सेनेटाइजर मशीन में लिक्विड ही नहीं

डीएम ऑफिस कैंपस में बिना मास्क के लोग घूमते व अपने काम कराते दिखे। डीएम कार्यालय गेट पर सेनेटाइजर मशीन रखी थी, लेकिन उसमें सेनेटाइजर लिक्विड खत्म था।

कार्यालय के कुछ ही कर्मचारी मास्क में दिखाई दिए, लेकिन बहुत ऐसे कर्मचारी मिले जिन्होंने मास्क नहीं लगाया कुछ तो मास्क को चेहरे के नीचे लगाते हुए नजर आए। टीम ने जब

उन्हें टोका तो उन्होंने तत्काल लगा लिया। बिना मास्क लगाए लोग अंदर बाहर आ जा रहे थे। कोविड डेस्क का कहीं भी पता नहीं था। टीम ने जब एक कर्मचारी से पूछा कि वह

किसी को रोक क्यों नहीं रही है तो उन्होंने कहा कि कोई मानता ही नहीं है। लोग बिना मास्क के आ जा रहे हैं।

वर्जन

कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। ऐसे में कोविड गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है। मास्क लगाने के साथ सेनेटाइजर जरूरी है। इसके लिए सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं।

विजय किरन आनंद, डीएम गोरखपुर

कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए सभी का निर्देश दिए गए हैं। मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग करना अनिवार्य है।

डॉ। विपिन ताडा, एसएसपी गोरखपुर

कोविड प्रोटोकॉल का पालने करने के लिए सभी को निर्देश हैं। बिना मास्क के ऑफिस में प्रवेश नहीं मिलेगा। थर्मल स्कैनिंग कराई जा रही है। साथ ही आने जाने वाले लोगों से अपील

है कि कोरोना गाइडलाइन का ध्यान रखें ताकि अपने और परिवार को सुरक्षित रख सकें।

प्रेम रंजन सिंह, जीडीए वीसी