गोरखपुर (ब्यूरो)। शहर में पुलिस वाला बनकर चेकिंग के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले शातिरों की सूचना देने वाले को पांच हजार रुपए का इनाम मिलेगा। कोतवाली पुलिस ने पोस्टर जारी करके इसकी घोषणा की है। जल्द ही यह पोस्टर शहर की दीवारों पर नजर आएगा। कैंपेन चलाकर पुलिस की टीमें लोगों को अवेयर करेंगे। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने पहले ही लोगों की मदद से नकली पुलिस वालों तक पहुंचने का तरीका बताया था।

मीटिंग लेकर डीआईजी ने कसे थे पेंच

त्योहारी सीजन में लगातार हो रही वारदातों को डीआईजी जे रविंद्र गौड़ और एसएसपी डॉ। विपिन ताडा ने पेंच केस थे। कोतवाली में एसपी सिटी, सीओ और कोतवाल की मीटिंग लेकर डीआईजी ने हर हाल में शातिरों को पकडऩे का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों से बचाव के लिए पब्लिक में अवेयरनेस कैंपेन चलाया जाए। सभी को बताया जाए कि यदि कोई भी व्यक्ति पुलिस वाला बनकर या किसी अन्य विभाग का अधिकारी बताकर चेकिंग करता है तो तत्काल इसकी सूचना डॉयल 112 पर दें। डीआईजी के निर्देश पर पुलिस ने टप्पेबाजों की सीसीटीवी फुटेज जारी करते हुए सूचना देने वालों को पांच हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।

इन बातों का रखें ध्यान

- बिना वर्दी के खुद को पुलिस वाला बताकर चेक करने वाले से बचें।

- उनके बारे में तत्काल लोकल पुलिस या डॉयल 112 पर काल करके सूचना दें।

- अकेले होने पर शोर मचाना शुरू कर दें। आसपास के लोगों के मदद के लिए बुलाएं।

- राह चलते हुए यदि कोई चेकिंग के लिए रोकता है कि उस पर ध्यान देने के बजाय सुरक्षित स्थान पर जाएं।

- बाजार में खरीदारी के लिए ज्यादा नकदी साथ लेकर चलने के बजाय डिजिटल पेमेंट के माध्यम यूज करें ।

पुलिस चेकिंग के बहाने हुईं ये घटनाएं

01 नवंबर 2021: कोतवाली एरिया में घोष कंपनी के पास लखनऊ के कारोबारी से चेकिंग के बहाने 80 हजार की ठगी।

23 अक्टूबर 2021: कोतवाली एरिया में काली मंदिर के पास महराजगंज के बिजनेसमैन को शातिरों ने डेढ़ लाख रुपए की चपत लगाई।

16 अक्टूबर 2021: कोतवाली के पास चेकिंग के बहाने सिद्धार्थनगर के बिजनेसमैन को झांसा देकर शातिर 80 हजार रुपए लेकर फरार हो गए।

05 अगस्त 2021: कैंट एरिया के सिंघडिय़ा में चूड़ा कारोबारी के मुनीम को झांसा देकर चेकिंग के बहाने एक लाख 18 हजार रुपए की ठगी

10 सितंबर 2020 : कोतवाली एरिया के दुर्गाबाड़ी में शारदा देवी को झांसा देकर खुद को पुलिस वाला बताते हुए जालसाजों ने गहने उड़ा दिए।

09 सितंबर 2021: रेलवे स्टेशन रोड पर क्राइम का कांस्टेबल बताकर लिफ्ट मांगकर कार और 17 हजार रुपए नकदी लूटकर बदमाश फरार हो गए।

सीसीटीवी फुटेज जारी करके पब्लिक की मदद मांगी गई है। शातिरों के बारे में सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम-पता गोपनीय रखते हुए उसे इनाम की राशि दी जाएगी। पुलिस टीम काम कर रही है। जल्द ही शातिरों को पकड़ लिया जाएगा।

डॉ। विपिन ताडा, एसएसपी