- राज्य निर्वाचन आयोग ने दिया निर्देश, नई शादीशुदा लड़कियों की लिस्ट में नाम शामिल करने के लिए होगी जांच

- जिले के सभी बीएलओ को घर-घर पहुंचकर करनी होगी जांच

GORAKHPUR: वोटर लिस्ट में आपके फैमिली मेंबर्स में दूसरे शहर से बियाह कर आने वाली नई नवेली दुल्हन का नाम आसानी से शामिल हो जाएगा। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने एक मुहिम छेड़ी है, जिसके तहत बूथ लेवल ऑफिसर्स को अब नई दुल्हनों का डाटा इकट्ठा करना है। इसमें जिनका नाम वोटर लिस्ट में शामिल होगा, उनका सिर्फ नाम, पता और उम्र दर्ज होगी, जबकि जिनका नाम शामिल नहीं होगा, उन्हें फॉर्म 6 भरवाकर वोटर बनाया जाएगा। 26 दिसंबर से शुरू हुए नए पुनरीक्षण अभियान में इस बात पर खास फोकस होगा।

3807 बीएलओ को जाएंगे घर-घर

जिला निर्वाचन के तहत शहर में 3807 बीएलओ को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे घर-घर जाकर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराएंगे। उन्हें ज्यादा से ज्यादा घरों तक पहुंचकर, वोटर लिस्ट में नाम शामिल कराना है। जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव रौतेला ने बताया कि हाल फिलहाल में महिला मतदाताओं की तादाद में वृद्धि हुई है। राज्य में लिंगानुपात 840 है, जबकि गोरखपुर जनपद में यह 807 है। इसके साथ ही ईपी रेश्यो पूरे प्रदेश में 60 प्रतिशत है, जबकि जिले में 65 प्रतिशत है। इन्हीं आंकड़ों में सुधार के लिए निर्वाचन आयोग ने पहल की है।

26 से शुरू हुआ सिलसिला

असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर शिव मूरत लाल श्रीवास्तव बताते हैं कि 26 दिसंबर से 21 फरवरी तक नए मतदाता को जोड़ने का सिलसिला शुरू कर दिया गया है। ऐसे में अवेयरनेस प्रोग्राम के साथ ही नए वोटर्स बढ़ाने के लिए जिम्मेदार कमस कसे हुए हैं। इसमें भी महिला वोटर्स की संख्या बढ़ाने पर खासा जोर है और इसके लिए विशेष टीम बनाई गई है, जो स्कूल-कॉलेज में जाकर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए जागरुक करेगी। वहीं जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर तिवारी बताते हैं कि महिला मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है। ऐसे में जो महिला कहीं और शिफ्टेड हो चुकी हैं यानी की उनकी शादी हो चुकी है। उनका नाम लिस्ट से गायब भी किया जाएगा।

विधानसभा क्षेत्र पुरूष महिला

कैंपियरगंज 201098 194901

पिपराईच 215333 173675

गोरखपुर शहर 235824 195616

गोरखपुर ग्रामीण 218209 1781132

सरजनवा 198259 159124

खजनी 204632 161326

चौरीचौरा 189619 151605

बांसगांव 207874 164867

चिल्लूपार 241032 192969

कुल 1911880 1572215

नोट - गोरखपुर व बांसगांव लोकसभा सीट की जनसंख्या व वोटर्स की संख्या है।

फैक्ट फीगर

कुल विधानसभा क्षेत्र की संख्या - 9

कुल जनसंख्या - 5284589

कुल मतदाता - 3484302

जेंडर रोशियों - 822

ईपी रेशियों - 66

कुल मतदेय स्थल की संख्या - 3807

कुल मतदान केंद्रों की संख्या - 2043

कुल बीएलओ की संख्या - 3807

कुल सुपरवाइजर की संख्या - 487

महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए यह एक पहल है। सभी बीएलओ को निर्देशित कर दिया गया है कि वे नई नवेली दुल्हन को मतदाता सूची में नाम अवश्य दर्ज कराएं। सभी बीएलओ को घर-घर जाकर सर्वे करना है।

अनुज सिंह, प्रभारी डीएम