- पीएनटी नंबर पर दस से 2 बजे तक काल कर अपनी समस्या बता सकते हैँ पीडि़त

- वॉट्सएप नंबर मैसेज के साथ आडियो व वीडियों के माध्यम से बता सकेंगे समस्या

GORAKHPUR: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस अफसरों ने अब टेलीफोन और वॉट्सएप के माध्यम से फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई करेंगे। गुरुवार से इसकी शुरुआत हो जाएगी। सुबह दस बजे से दो बजे तक एसपी क्राइम और सीओ ऑफिस टेलीफोन नंबर पर उपस्थित होकर पीडि़तों की समस्या सुनेंगे। वहीं वॉट्सएप पर मैसेज के अलावा ऑडियो और वीडियो के जरिए भी पीडि़त अपनी समस्या इन अफसरों तक पहुंचा सकेंगे।

मौके पर जाएगा पुलिस

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते केस को लेकर लोगों को घरों में सुरक्षित रखने के साथ ही पुलिस अफसरों ने खुद की सुरक्षा के लिए पीएनटी और वॉट्सएप नंबर जारी किया है। अफसरों का कहना है कि अपनी समस्या लेकर पीडि़त जनपद मुख्यालय आएगा। इससे वह रास्ते में संक्रमण का शिकार हो सकता है। ऐसे में उसे मुख्यालय में आने की जरूरत नहीं है। घर से ही वह अपनी समस्या बता सकेगा। संबंधित थाने की पुलिस को उसकी समस्या से अवगत कराया जाएगा। वहां से पुलिस मौके पर आएगी और समाधान करेगी। इसके अलावा इमरजेंसी कॉल के लिए 112 नंबर पर लोग याथवत फोन करते रहेंगे।

यह नंबर जारी किया गया

- अधिकारी टेलीफोन नं.-0551-2200858 पर सुनी जाएगी फरियाद

- वॉट्सएप नम्बर 7839865731 पर आडियो और वीडियो कॉल से जनसमस्याओं को सुनेंगे अधिकारी

-निस्तारण के लिए पुलिस अधीक्षक अपराध व पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय को नामित किया गया है।

- पुलिस कार्यालय में सुबह 10 बजे से दो बजे तक उपस्थित रहेंगे।

- जनपद के आम जनमानस की समस्याओं को उपरोक्त नंबर पर सुनेंगे तथा त्वरित रूप से निस्तारण कराएंगे।