- सिटी के तीन पैथोलॉजी को आरटीपीसीआर से जांच करने की दी गई है परमिशन

GORAKHPUR: अगर आप घर बैठे कोरोना की जांच करवाना चाहते हैं और लाइन में लगने से बचना चाहता हैं तो आप सीधे पैथोलॉजी संचालकों को कॉल कर घर से सैंपल दे सकते हैं। जिन्हें सेम डेट में आरटीपीसीआर की रिपोर्ट चाहिए वह अपना सैंपल दे सकते हैं। इसके लिए तीन पैथोलॉजी संचालकों को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलोजी डिपार्टमेंट में कर्मचारियों के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद आरटीपीसीआर जांच प्रभावित हो गई है। इसकी वजह से रिपोर्ट भी लेट मिल रही है। ऐसे में प्राइवेट पैथोलॉजी में जांच करवाने से तत्काल रिपोर्ट हासिल की जा सकती है।

संक्रमण के बाद बढ़ गई जांच

सिटी के एक दर्जन पैथोलॉजी सेंटर को ट्रूनेट और आरटीपीसीआर जांच के लिए परमिशन दी गई है। लेकिन जिन्हें ट्रनेट की जिम्मेदारी दी गई है, वे कोविड जांच के रिपोर्ट के लिए 48 से 72 घंटे का वक्त ले रहे हैं। जबकि तीन ऐसे पैथोलॉजी सेंटर हैं, जो सेम डेट में आरटीपीसीआर की रिपोर्ट दे रहे हैं। गोरखपुर पैथोलॉजी एसोसिएशन के सेक्रेटरी डॉ। अमित गोयल ने बताया कि आरटीपीसीआर की जांच के लिए सेम डेट में जांच कर रिपोर्ट दे दी जा रही है। इसके लिए 20 सैंपल कलेक्शन ब्वॉय लगाए गए हैं। जो घर से सैंपल कलेक्ट कर रहे हैं। सिटी में तीन लैब आरटीपीसीआर की जांच के लिए अधिकृत हैं। इनमें लाइफ डायग्नोस्टिक सेंटर, तिलक पैथोलॉजी सेंटर व पैथवर्ड पैथोलॉजी सेंटर शामिल है।

- आरटीपीसीआर की जांच सेम डेट में रिपोर्ट मिल जाती है।

- एक दिन में 100-150 सैंपल की जांच की जाती है।

- बीआरडी मेडिकल कॉलेज में संक्रमण बढ़ने से सैंपल ज्यादा आ रहे हैं।

- पूरी कोशिश है कि सेम डेट में रिपोर्ट में दे दी जाए।

- सिविल लाइंस स्थित लाल पैथोलॉजी सेंटर के पैथोलाजिस्ट दुर्गेद्र दुबे ने बताया कि उनके यहां टेस्टिंग होती है, लेकिन रिपोर्ट सेम डेट में नहीं आती है। इसके लिए 72 घंटे कम से कम इंतजार करना ही पड़ेगा।

ट्रनेट जांच के लिए अधिकृत पैथोलॉजी

ममता पैथोलॉजी

पैथव‌र्ल्ड

सावित्री हास्पिटल

चंद्रा पैथोलॉजी

नोट - आरटीपीसीआर की जांच रिपोर्ट सेम डेट में नहीं आती है रिपोर्ट, 24 घंटे से 72 घंटे का वक्त लगता है।

तिलक पैथोलॉजी - 9415210287

डॉ। संतोष पैथ लैब - 9450879002

डॉक्टर्स डायग्नोस्टिक - 6388099141

पूजा पैथोलॉजी - 9415171395

नीलम पैथोलॉजी - 9648558629

अर्जुन पैथोलॉजी - 9005301617

रामा डायग्नोस्टिक - 8400230393

हेल्थ सॉल्यूशन - 9670559966

लाइफ डायग्नोस्टिक -7007078489

रविश पैथोलॉजी - 9519701013

एके डायग्नोस्टिक सेंटर - 7355749014

आर्यव्रत पैथोलॉजी - 7388115295

स्टार पैथोलॉजी - 8115786900

कोरोना की जांच के लिए प्राइवेट पैथोलॉजी को भी अधिकृत किया गया है। अनावश्यक भीड़ लगाने के बजाय इन प्राइवेट पैथोलॉजी में भी जांच करवा सकते हैं।

डॉ। सुधाकर पांडेय, सीएमओ