- ट्रैफिक सुधारने की कवायद, मीटिंग में तैयार हुआ खाका, सिटी में बदलेगा ट्रैफिक मैनेजमेंट, नए कैमरे से लैस होंगे चौराहे

- आरएलवीडी कैमरे लगाने की तैयारी, रात में भी क्रॉस किया सिग्नल तो कट जाएगा चालान

GORAKHPUR: व्हीकल ऑनर्स के लिए जरूरी खबर है सिटी में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी अब भारी पड़ेगी। दिन हो रात, चौराहों पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों को झांसा देकर निकलने की कीमत चुकानी पड़ेगी। पुलिस वाले देखें या ना देखें, चौराहों पर लगे कैमरे खुद ही ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को तलाश लेंगे। उम्दा क्वालिटी के रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन (आरएलवीडी) कैमरे सेंसर के जरिए चालान काटने की प्रक्रिया पूरी कर लेंगे। 24 घंटे चलने वाली इस प्रोसेस से सिटी में क्राइम कंट्रोल करने और ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में बड़ी मदद मिलेगी। एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि एसपी ट्रैफिक सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में कैमरे वाले स्थान चिन्हित करके उनकी रिपोर्ट नगर निगम को भेज दी गई है।

डॉयल-112 की मदद से सिलेक्ट किए गए हॉट स्पॉट

स्मार्ट एंड सेफ सिटी योजना के तहत कैमरे लगाए जाने की योजना बनाई गई है। नगर निगम में इसका कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। कंट्रोल रूम से ही ट्रैफिक पुलिस निगरानी करेगी। बीते दिनों एसपी सिटी ऑफिस में हुई मीटिंग में डॉयल-112 से क्राइम हॉट स्पॉट चिन्हित किए गए हैं। उन सभी जगहों को कैमरों की जद में लाया जाएगा।

ऐसे काम करेगा आरएलवीडी कैमरा

चौराहे पर लगे रेड लाइट सिग्नल जलने पर भी यदि कोई अपने वाहन को नहीं रोकता, तो ऐसे चालकों को रेड लाइट वायलेशन एंड डिटेक्शन कैमरा (आरएलवीडी) पकड़ेगा। आरएलवीडी कैमरा ऐसे वाहन की फोटो खींचकर ट्रैफिक कंट्रोल रूम भेजेगा। इसके बाद डीटीओ के जरिए वाहन नंबर से चालक का पता किया जाएगा। जुर्माना काटकर ट्रैफिक पुलिस रूल्स तोड़ने वालों के पते पर भेज देगी।

क्या है योजना, कैसे होगा काम

गवर्नमेंट से गोरखपुर 50.32 करोड़ रुपए मिले हैं।

सिलेक्टेड प्लेस पर रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन (आरएलवीडी) कैमरे लगाए जाएंगे

रेड लाइट, पब्लिक एड्रेस सिस्टम की भी व्यवस्था भी होगी।

स्मार्ट एंड सेफ सिटी योजना के तहत नगर निगम वर्क करा रहा है।

नगर निगम के सदन बिल्डिंग में कंट्रोल की रूम की स्थापना की जाएगी।

कंट्रोल रूम से पूरे शहर में ट्रैफिक व्यवस्था की निगरानी होगी।

वर्तमान में आईटीएमएस के तहत पुलिस लाइन में कंट्रोल रूम है।

ये चौराहे आईटीएमएस से लैस

काली मंदिर चौराहा

गणेश चौराहा

कचहरी चौराहा

बेतियाहाता

ट्रांसपोर्ट नगर

नौसढ़

रुस्तमपुर

पैडलेगंज

मोहद्दीपुर चौराहा

8 थानों में 80 प्वाइंट्स

डॉयल 112 से क्राइम के हॉट स्पॉट चिन्हित करके पुलिस विभाग ने नगर निगम को रिकॉर्ड मुहैया कराया है। पुलिस के अनुसार कुल 80 प्वाइंट्स सिलेक्ट हुए हैं, जिनमें 300 कैमरे लगाए जाएंगे। इन जगहों के बारे में बाकायदा रिकॉर्ड तैयार किया गया है। ताकि एक ओर जहां ट्रैफिक पर नजर रखी जा सके। वहीं कोई क्राइम होने पर तत्काल धरपकड़ भी पूरी हो जाए।

यह है चालान की स्थिति

कार्रवाई चालान जुर्माना

बिना हेलमेट बाइक चलाना 32,759 35,76,500

नो पार्किग 17,694 18,15,000

बिना सीट बेल्ट बांधे फोर व्हीलर 2056 50,500

बिना डीएल व्हीकल ड्राइव करना 6219 6,76,700

बाइक पर तीन सवारी चलना 2047 3,33,400

अन्य नियमों का उल्लंघन 2580 3,13,000

वर्जन

स्मार्ट एंड सेफ सिटी स्कीम के तहत काम चल रहा है। नगर निगम की तरफ से इसका निर्माण कराया जाएगा। डॉयल 112 के रिकॉर्ड से क्राइम हॉट स्पॉट चिह्नित करके डाटा उपलब्ध करा दिया गया है।

सोनम कुमार, एसपी सिटी