- हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट की बुकिंग के लिए सोसाइटी ऑफ ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स वेबसाइट विकसित

-एप के माध्यम से घर बैठे ही बनवा सकते हैं हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट

GORAKHPUR: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनवाने के लिए आरटीओ की ओर से नई व्यवस्था लागू होने जा रही है। इस व्यवस्था के माध्यम से लोग घर बैठे सीआईएएम एप के माध्यम से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनवा सकेंगे। आरटीओ का कंपनी से करार फाइनल हो चुका है। सिर्फ उन्हें हेडक्वॉर्टर से हरी झंडी मिलने का इंतजार है। पब्लिक को यह सुविधा सोसाइटी ऑफ ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स वेबसाइट (सीआईएएम एप) पर उपलब्ध होगा।

परेशानी से मिलेगा छुटकारा

परिवहन आयुक्त, विशेष सचिव डॉ। अखिलेश कुमार मिश्रा ने आरटीओ में किसी भी काम के लिए वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अनिवार्य कर दिया था। यह व्यवस्था लागू होने के बाद लोगों ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की जद्दोजहद शुरू कर दी। इस दौरान वाहन मालिक को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ा। कहीं अधिक फीस वसूले जा रहे थे तो कहीं डीलर्स द्वारा दस्तावेजों के नाम पर परेशान किया जा रहा था। ऐसे में इन तमाम मुश्किलों को देखते हुए शासन ने आरटीओ में काम के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की अनिवार्यता समाप्त करते हुए पब्लिक को राहत दे दी। लेकिन वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट तो लगना ही है। ऐसे में आरटीओ ने अब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनाने वाली कंपनी सीआईएएम से करार कर लिया है। इस कंपनी ने सोसाइटी ऑफ ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स वेबसाइट (सीआईएएम एप) विकसित कर लिया है। इस एप के माध्यम से लोग घर बैठे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की बुकिंग कर सकेंगे। आरटीओ से मिली जानकारी के मुताबिक

एप का पूरा काम हो चुका है। सिर्फ हेडक्वाटर से आर्डर आने का इंतजार है। आदेश आते ही गोरखपुराइट्स को इसकी सुविधा मिलेगी।

कस्टमर केयर नंबर पर कर सकते हैं कॉल

आरटीओ और कंपनी के बीच करार के बाद हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए वेबसाइट पर आवेदन करने वालों को विभाग ने सहूलियत दी है। विभाग ने उनके लिए कस्टमर केयर नंबर 18001200201, 9305387662, 8302825503, 93368261111 पर कॉल की सुविधा उपलब्ध कराई है।

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

-हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट की बुकिंग के लिए वेबसाइट www.siam.in लिंक पर क्लिक करें

-ऊपरी भाग में अपना डिटेल्स बॉस एचएसआरपी के विकल्प पर क्लिक करें

-उत्तर प्रदेश राज्य व संबंधित जिले का नाम व वाहन के प्रकार दो पहिया, तिपहिया, कार या अन्य कामर्शियल वाहन आदि का चयन करते हुए संबंधित वाहन की कंपनी का चयन करें

-प्राप्त कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क करें

-आवेदन करते समय अपना नाम ई-मेल व मोबाइल नंबर अंकित कर आगे बढे़

-इसके पश्चात आई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट वीथ कलर स्टीकर के विकल्प का चयन करें

-फिर उत्तर प्रदेश राज्य के विकल्प का चयन करें

-राज्य चुनाव के पश्चात कामर्शियल अथवा गैर कामर्शियल वाहन के विकल्प में से अपने वाहन का प्रकार चयन करें

-बुकिंग डिटेल के लिए प्रदर्शित आवेदन में जरूरी दस्तावेज, पंजीयन डेट, पंजीयन चिह्न, चेसिस नंबर के लास्ट पांच अंक, इंजन नंबर के अंतिम पांच अंक व वाहन स्वामी से संबंधित अन्य दस्तावेज, जो स्वत: वाहन डाटाबेस से आएंगी। उन्हें पुन: देख लें।

-इसके पश्चात dealer appointment विकल्प का चयन करें

-डीलर्स शीप के शहर का चयन करते हुए पिनकोड अंकित करें

-इसके पश्चात डीलर में से सुविधानुसार किसी एक का चयन करें।

-इसके बाद अपनी सुविधानुसार अप्वाइंटमेंट की तिथि व समय के स्लॉट का चयन कर confirm and proceed पर क्लिक करें।

वर्जन

आरटीओ का कंपनी से करार हो चुका है। अभी हेडक्वॉर्टर से आदेश नहीं आया है। आदेश आते ही यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।

-श्याम लाल, एआरटीओ