- खाता खुलने के बाद कस्टमर के पते पर पहुंच जाएगा एटीएम कार्ड

- इंस्टा बचत खाता में बैंक जारी नहीं करेगा चेकबुक

GORAKHPUR: कोरोना पेंडमिक में अब सेविंग अकाउंट खोलना और भी आसान हो गया है। न बैंक जाकर घंटों वक्त बिताना है और न ही किसी के इर्द-गिर्द चक्कर ही काटने हैं। कोरोनो के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने घर बैठे वीडियो केवाईसी से खाता खोलने की फैसिलिटी दी है। किसी भी ब्रांच में कस्टमर्स अपना खाता खुलवा सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आपका पहले एसबीआई में कोई खाता न हो। इसके लिए सिर्फ आधार और पैन कार्ड सब्मिट करने की जरूरत होगी। खाता खुलने के बाद कस्टमर के पते पर एटीएम कार्ड पहुंच जाएगा। इस खाते में चेकबुक की सुविधा नहीं होगी।

मिलेंगी लिमिटेड फैसिलिटीज

पूरे देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए तथा इसके चेन तोड़ने के उद्देश्य से एसबीआई ने यह पहल की है। इसके जरिए न सिर्फ कस्टमरों को घर बैठे डिजिटल बैं¨कग की सुविधा मिलेगी बल्कि कस्टमर आसान और सेफ बैं¨कग सुविधा का फायदा घर बैठे ही उठा सकेंगे। स्टेट बैंक के डीजीएम पीसी बरोड़ ने बताया कि इंस्टा बचत खाता नामक इस खाते का उद्देश्य जरूरतमंद कस्टमरों तक तत्काल बैं¨कग सेवाएं पहुंचाना है। इस खाते में नियमित बैंक खातों की तुलना में सीमित सुविधाएं ही दी जाएंगी।

यह है खास -

- कस्टमर एक बार में 49,999 तक का लेनदेन कर सकता है।

- एक वित्तीय वर्ष में दो लाख तक की राशि जमा कर सकता।

- 12 माह के भीतर केवाईसी का प्रत्यक्ष सत्यापन कराना होगा अन्यथा एक वर्ष के बाद खाता बंद हो जाएगा।

- इस खाते से एटीएम कार्ड या योनो कैश के माध्यम से ही निकासी की जा सकती है।

- शाखा या एटीएम में नकदी जमा कराने की सुविधा होगी।

- इस खाते में चेकबुक या पासबुक जारी नहीं होगा।

-------

खाता खोलने की यह है प्रॉसेस

- कस्टमर को सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में एसबीआई योनो एप डाउनलोड करना होगा।

- इस एप पर क्लिक करने पर सबसे नीचे न्यू टू एसबीआई का ऑप्शन आएगा।

- उस पर क्लिक करने पर दो और ऑप्शन मिलेंगे।

- इसमें पहला विकल्प डिजिटल से¨वग्स अकाउंट का तो दूसरा इंस्टा से¨वग्स खाते का होगा।

- इंस्टा से¨वग्स खाते पर क्लिक कर अपना आधार, पैन आदि का विवरण भरना होगा।

- इसके बाद मोबाइल फोन पर ओटीपी आएगा, जिसे सिस्टम में डालने और सत्यापित होते ही आपका खाता खुल जाएगा।