- पुलिस लाइन व कमिश्नर ऑफिस में लिए गए सैंपल

- जिन्हें नहीं लगा है कोरोना रोधी टीका, आज लगाया जाएगा

GORAKHPUR:

प्रेसीडेंट विजिट को लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट अलर्ट मोड पर है। जिन डॉक्टर्स व हेल्थ स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है, उनके सहित प्रोग्राम में शामिल होने वाले जनप्रतिनिधियों व उच्चाधिकारियों की आरटीपीसीआर जांच कराई जाएगी। इसके लिए गुरुवार को पुलिस लाइन व कमिश्नर कार्यालय परिसर में लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए।

200 से अधिक डॉक्टर्स व हेल्थ स्टाफ की लगाई ड्यूटी

सीएमओ डॉ। सुधाकर पांडेय ने बताया, 200 से अधिक डॉक्टर्स व स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी प्रेसीडेंट प्रोग्राम में लगाई गई है। आठ एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस व 22 सामान्य एम्बुलेंस 1080 लगाई गई हैं। जो तीनों सेफ हाउसों एयरपोर्ट, महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय व महयोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में दो-दो एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस व चार-चार 108 नंबर लगाई जाएंगी। शेष 108 नंबर आम जनता के लिए उपलब्ध रहेंगी। दो एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस रिजर्व रखी जाएंगी। इसके अलावा दो मेडिकल मोबाइल यूनिट भी दोनों कार्यक्रम स्थलों पर रहेंगी। उसमें आम जनता के लिए डाक्टर व दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी।