गोरखपुर (ब्यूरो)। प्रभारी मंत्री शुक्रवार को दोपहर बाद एनेक्सी भवन सभागार में जिले के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार कराया जाए, जिससे लोग उनके बारे में जान सकें। कोई भी पात्र व्यक्ति पेंशन योजना के लाभ से वंचित नहीं होना चाहिए। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित हो रहे आवासों की गुणवत्ता की जांच की जाए। पात्रता सूची का सत्यापन जरूर कराया जाए, यदि कोई अपात्र मिलता है तो उसका नाम पात्रता सूची से बाहर कर दिया जाए। किसी भी योजना में किसी कीमत पर बिचौलियों का प्रवेश नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि राशन कार्डधारकों को गुणवत्तायुक्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए। इसमें किसी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन कार्ड बनाने के काम में तेजी लाएं, जिससे कोई भी चिकित्सा सुविधा से वंचित न रहने पाए। डाक्टर पूरे समय स्वास्थ्य केंद्रों पर मौजूद रहें। प्रभारी मंत्री ने कहा कि वरासत के मामलों को शिविर लगाकर निपटाया जाए। सरकारी संपत्ति पर यदि कहीं भी अतिक्रमण हो तो उसे तत्काल हटाया जाए और अतिक्रमण करने वालों पर विधिक कार्रवाई की जाए। शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बेहतर रहे। खराब ट्रांसफार्मर को 48 घंटे के भीतर बदल दिया जाए। कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि सड़कों के निर्माण का कार्य जल्द पूरा किया जाए। कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विद्यालयों एवं शिक्षा की स्थिति को सुधारने के लिए तत्पर है। गांवों में जल निकासी की व्यवस्था ठीक की जाए। पंचायत भवनों में पंचायत सहायक, लेखपाल एवं अन्य कर्मी जरूर उपस्थित रहें। उन्होंने ङ्क्षसचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाढ़ के ²ष्टिगत बचाव कार्य जून महीने तक जरूर पूरे कर लिए जाएं। महानगर को जलजमाव से मुक्त बनाने के लिए नाले एवं नालियों की सफाई समय से कर लें।
जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि बैठक में दिए गए निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन कराया जाएगा। संचालन मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत ङ्क्षसह ने किया। बैठक में मंत्री समूह के सदस्य बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप ङ्क्षसह, समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव कुमार गौड़, सांसद रविकिशन शुक्ल, विधायक महेंद्रपाल ङ्क्षसह, विपिन ङ्क्षसह, प्रदीप शुक्ला, एसएसपी डा। विपिन ताडा आदि उपस्थित रहे।