गोरखपुर (ब्यूरो)। 25 दिसंबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सीएम योगी ने 250 स्टूडेंट्स को स्मार्टफोन और टैबलेट बांटा था। इसमें गोरखपुर यूनिवर्सिटी के 50 स्टूडेंट्स शामिल थे। महंत दिग्विजय नाथ पार्क में आयोजित एक कार्यक्रम में भी 25 स्टूडेंट्स को भी इसका फायदा मिला। इस तरह दो अलग-अलग इवेंट्स में महज 75 स्टूडेंट्स को ही सरकार की सुविधा का लाभ पा सके। यह सभी स्टूडेंट्स एनसीसी, एनएसएस और रोवर-रेंजर्स से जुड़े हैं। यूनिवर्सिटी के रजिस्टर्ड 13506 स्टूडेंट्स में से केवल इन्हीं 75 को ही इस योजना का लाभ मिल पाया है।

डिग्री कॉलेजों में बंट गए स्मार्टफोन

गोरखपुर सिटी की बात करें तो यहां के लगभग सभी कॉलेजों में फाइनल इयर के स्टूडेंट्स को स्मार्टफोन मिल चुका है। एमजीपीजी कॉलेज, दिग्ििवजय नाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय आदि कॉलेजों में अप्रैल में ही मोबाइल बंट गए थे। मगर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स अब भी इंतजार कर रहे हैं।

स्टूडेंट्स ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

गोरखपुर यूूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ग्रुप ने सोमवार को कमिश्नर के हाथों राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। इसमें उनकी शिकायत है कि यूूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को यूपी फ्री स्मार्टफोन योजना का लाभ अभी तक नही मिल पाया है। वहीं गोरखपुर यूूनिवर्सिटी से सम्बंधित महाविद्यालयों के स्टूडेंट्स को यह मिल चुका है। इस डिजिटल दौर में पढ़ाई से जूड़ी बहुत सी चीजें ऑनलाइन ही मिलती हैं और इससे पठन-पाठन मे बहुत सी सुविधा मिलती है। यूूनिवर्सिटी के बहुत से विद्यार्थी कमजोर वर्ग से आते है, जो स्मार्टफोन और टैबलेट खरीदने में सक्षम नही है। उन्हे अगर इस योजना का लाभ मिलेगा तो उन्हें पढऩे में सुविधा मिलेगी।

गोरखपुर यूूनिवर्सिटी से संबंधित सभी कॉलेजों मेेंं स्मार्टफोन बंट चुका है मगर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स अभी भी इससे वंचित हैं। योजना का लाभ न मिल पाने की वजह से बहुत से स्टूडेंट्स को ऑनलाइन पढ़ाई में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

नारायण दत्त पाठक, स्टूडेंट

हम लोगों का फाइनल एग्जाम हो चुका है और सेशन लगभग समाप्त हो चुका है। बाकी कॉलेज के बच्चों को स्मार्टफोन मिल चुका है और मि लोग अभी इससे वंचित हैं।

पीयूष तिवारी, स्टूडेंट

सभी कॉलेजों में स्मार्टफोन बंट गए हैं मगर यूनिवर्सिटी में हम फाइनल इयर के स्टूडेंट्स को अभी तक नहीं मिला है। इससे हम लोगों को ऑनलाइन स्टडीज में काफी दिक्कत हो रही है।

प्रियांशु सिंह, स्टूडेंट

अब हमारी उम्मीद टूट रही है। हम लोगों का सेशन ओवर हो चुका है मगर यूनिवर्सिटी से स्मार्टफोन को लेकर अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है।

आकाश सिंह बघेल, स्टूडेंट

हम लोगों ने अपने लेवल पर छात्रों के डेटा को वेरिफाई कर के शासन को भेज दिया है। एनसीसी, एनएसएस और रोवर-रेंजर्स के 75 स्टूडेंट्स को स्मार्टफोन मिल भी चुका है। बाकी फोन शासन से मिलते ही बांट दिए जाएंगे।

- विशेश्वर प्रसाद, रजिस्ट्रार