- फोन के जरिए मिलेगी सलाह, जरूरत होने पर ही कैंपस में बुलाए जाएंगे मरीज

<- फोन के जरिए मिलेगी सलाह, जरूरत होने पर ही कैंपस में बुलाए जाएंगे मरीज

GORAKHPUR: GORAKHPUR: कोरोना संक्रमण के चलते लंबे समय से बंद चल रही एम्स की ओपीडी ख्0 जुलाई से फिर से शुरू होने जा रही है। ओपीडी का प्रारूप कोविड-क्9 के प्रोटोकॉल के मुताबिक होगा। इसमें मरीजों को टेलीफोन के जरिए सलाह मिलेगी। एम्स आने की जरूरत नहीं होगी। जरूरत पड़ने पर ही उन्हें बुलाया जाएगा। बुलाने का निर्णय डॉक्टर लेंगे। ओपीडी का समय सुबह नौ से शाम तीन बजे तक रखा गया है। एम्स के मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ। हरिश्चंद्र जोशी ने बताया कि मरीजों को पहले फोन के जरिए डॉक्टर का अप्वॉइंटमेंट लेना होगा। मिली तारीख और समय पर मरीज को एक घंटे पहले से एक घंटे बाद तक अपने मोबाइल फोन को पास रखना होगा। निर्धारित समय पर डॉक्टर की कॉल आएगी और मरीज अपनी दिक्कत उनसे साझा करेंगे। यदि फोन से ही इलाज बताना संभव होगा तो डॉक्टर ऐसा ही करेंगे। यदि मरीजों को देखना जरूरी होगा तो डॉक्टर उन्हें एम्स आने का समय देंगे। परिसर में उन्हें टेलीफोन पर समय लेने के दौरान व्हॉट्सएप के जरिए मिली ऑनलाइन पर्ची और प्रमाणित फोटो को साथ लेकर आना होगा। मरीज के साथ जरूरत होने पर एक ही परिजन को साथ लाने की अनुमति होगी। बुलाए जाने के समय से एक घंटे पहले ही मरीज को एम्स पहुंचना होगा। प्रवेश के दौरान सबसे पहले बुखार की जांच होगी। यदि मरीज के साथ आए व्यक्ति को बुखार की शिकायत मिलती है तो उसे परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस प्रक्रिया से हर नए-पुराने मरीज को गुजरना होगा। डॉक्टरों का समय लेने के लिए एम्स प्रशासन ने 0भ्भ्क्-ख्ख्0भ्भ्0क् और 0भ्भ्क्-ख्ख्0भ्भ्8भ् दो नंबर जारी किए हैं।