गोरखपुर (ब्यूरो)। एसएसपी ने बताया कि चिन्हित किए हिस्ट्रीशीटर, गुंडा, माफिया, जेल से जमानत पर छूटे बदमाशों पर नजर रहेगी। इसका पूरा प्लान तैयार किया गया है। जेल में बंद शातिरों की निगरानी की जा रही है।

गैंग से जुड़े सभी सदस्य भी पुलिस के राडार पर हैं।

थानों पर बनी लिस्ट, राडार पर आए कुख्यात

विधानसभा इलेक्शन में कुख्यात बदमाश कोई प्रभाव ना डाल सकें, इसकेा लेकर तैयारी जारी है। जिले की पुलिस ने सभी थानों से बदमाशों की लिस्ट तैयार करके शिकंजा कसना शुरू

कर दिया है। गुंडा एक्ट में निरुद्ध किए गए बदमाशों को जिला बदर करते हुए उनको इलेक्शन से दूर रखा जाएगा। गड़बड़ी की आशंका वाले शातिरों के खिलाफ किसी तरह की

शिकायत मिलने पर कार्रवाई होगी। जेल से जमानत पर छूटकर आए लोगों की जमानत कैंसल कराकर दोबारा उनको सलाखों के पीछे पुलिस भेज देगी। जबकि जेल में बंद कई लोगों

की निगरानी बढ़ा दी गई है।

588 गुंडे, 88 के खिलाफ गैंगेस्टर, पुलिस तोड़ेगी कमर

जिले में विभिन्न जगहों पर चौपाल लगाकर एसएसपी डॉ। विपिन ताडा पब्लिक का फीडबैक ले रहे हैं। चुनाव में किसी से किसी तरह की गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए गोपनीय

सूचना भी पब्लिक से मांगी गई है। एरिया में अवैध शराब या अन्य कोई सामग्री बिकने, धमकी, वसूली करने वाले सहित अन्य के बारे में भी पुलिस टीम जानकारी ले रही है। इसके

अलावा चिन्हित किए गुंडा, गैंगेस्टर, माफिया और टॉप 10 भी पुलिस की नजर में हैं। इस साल पुलिस ने 588 गुंडा और 88 के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की है।

सोशल मीडिया पर तेज हुई निगरानी

कोरोना संक्रमण की वजह से डिजिटल प्रचार पर जोर दिया जा रहा है। प्रत्याशी और उनके कार्यकर्ता डिजिटल प्लेटफार्म पर एक्टिव हो गए हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर भड़काने और

माहौल खराब करने वाले पोस्ट अपडेट किए जा सकते हैं। सोशल मीडिया पर माहौल खराब करने, किसी पार्टी-प्रत्याशी विशेष के पक्ष और विपक्ष में अभ्रद, असंसदीय कमेंट्स करने पर

पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी। इसलिए सोशल मीडिया की निगरानी पुलिस ने तेज कर दी है।

वर्ष गुंडा गैंगेस्टर एनएसए आम्र्स एक्ट

2021 588 88 08 362

2020 357 73 00 402

2019 222 58 01 252

जेल में बंद इन बदमाशों पर नजर

नाम एरिया

टिक्का ङ्क्षसह उर्फ बृजेश गगहा

राज ङ्क्षसह उर्फ युवराज गगहा

प्रियतोष यादव बांसगांव

राधे यादव बांसगांव

प्रदीप यादव झंगहा

आत्मा साहनी सिकरीगंज

धनंजय तिवारी बेलीपार

सतीश साहनी उर्फ नागा तिवारीपुर

बबलू खजनी

रामा यादव खजनी

मिथुन पासवान चौरीचौरा

गुड्डू ढाढ़ी पीपीगंज

इलेक्शन को देखते हुए पूरी तैयारी की गई है। जो व्यक्ति माहौल खराब करने का प्रयास करेगा। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी। चुनाव आचार संहिता और

कोविड प्रोटोकाल का पालन कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई जारी रहेगी।

डॉ। विपिन ताडा, एसएसपी