- पान मसाला और गुटखा को मनमाने रेट पर बेच रहे हैं व्यापारी

- दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के हाथ लगी वीडियो, होलसेल व्यापारी दोगुना से तीन गुना वसूल रहे रकम

GORAKHPUR: कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ा है। इसकी वजह से गवर्नमेंट को वीकेंउ लॉकडाउन लगाना पड़ा है। इससे लोग जहां जरूरी सामानों को स्टॉक करने लगे हैं, वहीं पान मसाला और गुटखा खाने के शौकीनों ने भी अपने-अपने सामानों को स्टॉक करना शुरू कर दिया है। ऐसे में मार्केट में इनकी डिमांड बढ़ गई है। आपदा के इस दौर में अचानक बढ़ी इस डिमांड का फायदा उठाने के लिए अब व्यापारियों ने सामनों के मनमाने दाम लेने शुरू कर दिए हैं। ताजा मामला साहबगंज मंडी का है, जहां गुटखा की होलसेल दुकान पर व्यापारी मनमाना रेट वसूल रहे है। इसमें से चार व्यापारियों की इस मनमानी का वीडियो भी दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के हाथ लगा है, जिसमें वह खुलेआम मनमाना दाम वसूल रहा है और आगे चुनावी नतीजों के बाद दाम और बढ़ने की भी बात कर रहा है। इसके बाद टीम ने रियल्टी चेक भी किया, जिसमें हकीकत सामने आई।

रियल्टी चेक में खुली हकीकत -

रिपोर्टर - भईया कमला पंसद मिल जाएगा।

दुकानदार - कितना चाहिए?

रिपोर्टर - एक बोरा चाहिए।

दुकानदार - एक बोरे का 21500 रुपए लगेगा।

रिपोर्टर - बहुत ज्यादा दाम बोल रहे हैं।

दुकानदार - ज्यादा माल लीजिएगा तो रेट लग जाएगा।

रिपोर्टर - तीन से चार बोरा लेंगे तो कितना दाम लगेगा?

दुकानदार-पांच बोरा लेंगे तो आखिरी रेट 19500 रुपए लग जाएगा।

रिपोर्टर - अभी भी दाम ज्यादा है।

दुकानदार - मेरे यहां दाम अधिक है या पूरे शहर की मंडी में।

रिपोर्टर - मंडी में ज्यादा दाम है आप भी ज्यादा दाम बता रहे हैं।

दुकानदार - इस रेट में पूरे साहबगंज मंडी में नहीं मिलेगा। अन्य जगहों पर 21 से 22 हजार रुपए बोरा बिक रहा है।

रिपोर्टर - अरे भईया इतना रेट कैसे बढ़ गया, अभी तो लॉकडाउन भी नहीं लगा है।

दुकानदार - नहीं लगा हुआ है तो मतगणना के बाद लग जाएगा। तो पान मसाले का दाम और महंगा बिकेगा।

रिपोर्टर - जब लगेगा तो और महंगा होगा तो देखा जाएगा। अभी नहीं लगा है ना।

दुकानदार - एजेंसी वाले माल ही नहीं दे रहे हैं। सब माल दबाकर रखे है। लॉकडाउन का इंतजार कर रहे हैं। आने वालों दिनों में रेट और महंगा हो जाएगा। अभी रख लीजिए। दो तारीख के बाद 40 से 50 हजाररुपए बोरा बिकेगा।

एजेंसी में माल खत्म

दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के हाथ साहबगंज मंडी स्थित गीतांजली होटल के पास स्थित गुटखा, पान मसाला का कारोबार करने वाले होलसेल के व्यापारी का वीडियो हाथ लगा है। थोक मार्केट में खुलेआम पान मसाला स्टोर कर बेचे जा रहे हैं। एक दुकानदार का कहना है कि एजेंसी से पान मसाला के बारे में पूछे जाने पर वह खत्म होने का हवाला दे रहे हैं। भरपूर माल नहीं मिल पा रहा है। एजेंसी वाले बोल रहे हैं कि माल नहीं है। लेकिन दुकानों पर खुलेआम गुटखा, पान मसाला की बिक्री हो रही है। गुटखा, पान मसाला उत्पादों की कालाबाजारी कर उनकी दो से तीन गुना कीमत वसूल की जा रही है। जबकि व्यापारियों का कहना है कि ऊपर से माल नहीं आ रहा है। इसलिए दिक्कत हो रही है।

स्टॉक कर मनमानी कीमत पर सेल

- नाम न छापने की शर्त पर फुटकर व्यापारी ने बताया कि गुटखा और सिगरेट के होलसेल कोरोबारी कोरोना काल में पुराने स्टाक को ऊंचे दामों में सप्लाई कर रहे हैं।

- इससे उनकी लाखों की कमाई हो रही है।

- जब व्यापारियों को माल महंगा मिल रहा है तो वह भी मुनाफा कमाने के लिए इसे महंगा बेच रहे हैं।

- ऐसे में फुटकर मार्केट में इसकी कीमत बढ़ जा रही है।

- प्रशासन और पुलिस को गुटखा और सिगरेट की ब्लैक मार्केटिंग के बारे में जानकारी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

ब्लैक मार्केटिंग कमला पसंद

कोरोना काल में साहबगंज मंडी में सबसे ज्यादा ब्लैक मार्केटिंग कमला पसंद की हो रही है। वहीं सिगरेट के दाम भी पांच से 10 रुपए डब्बा बढ़ गया है।

---------------------

डब्बा नार्मल रेल बढ़ा हुआ रेट

कमला पसंद 165 - 240-250

शुद्ध प्लस 155 180-190

रजनीगंधा 420 500-550

गत्ता नार्मल रेट बढ़ा हुआ रेट

कमला पसंद 16500 19500-23000

शुद्ध प्लस 15625 18000-20000

रजनीगंधा 44800 52000-55000

----------------

यहां खपाया जा रहा माल -

- लालडिग्ग्गी बंधे पर एक बड़े कोरोबार के यहां स्टोर

- गीतांजली होटल के पास पान मसाल की दुकान व गोदाम में माल स्टोर

- नखास पर पटाखा कोरोबारी के याहा पर्याप्त माल स्टोर