GORAKHPUR: लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव की तैयारियों में बीआरडी मेडिकल कॉलेज भी शामिल हो गया है। जिला अस्पताल की तरह अब बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने पहुंच रहे मरीजों को भी मतदान के लिए अवेयर किया जा रहा है।

बीआरडी की ओपीडी में रोजाना साढ़े चार हजार से अधिक मरीज इलाज कराने आते हैं। करीब चार सौ मरीज इमरजेंसी में इलाज कराते हैं। हर मरीज के साथ औसतन दो तीमारदार भी होते हैं। इसके अलावा कॉलेज में करीब तीन सौ डॉक्टर, डेढ़ हजार कर्मचारी और सात सौ छात्र भी रहते हैं। अबकी बार कॉलेज में मतदान जागरुकता की अलख जगाने की शुरुआत की जा रही है।

ओपीडी के पर्चे पर वोटिंग का संदेश

कॉलेज प्रशासन ने मतदाता जागरुकता की शुरुआत ओपीडी के पर्चे पर वोटिंग के लिए अवेयर करने से की। अब अस्पताल में पर्चा बनवाने के दौरान ही मरीजों को मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है। इसके लिए ओपीडी के पर्चे पर मुहर लग रही है।

वर्जन

मरीज व तीमारदार के अलावा डॉक्टर, कर्मचारी और छात्रों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। कोशिश की जाएगी की कि कैंपस से जुड़ा हर व्यक्ति मतदाता जागरुकता अभियान में शामिल हो।

डॉ। राजीव मिश्र, प्रिंसिपल, बीआरडी मेडिकल कॉलेज