- जिला अस्पताल द्वारा शुरू किए गए टेली कंसल्टेंसी सर्विस की दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने किया रियल्टी चेक

- रियल्टी चेक के दौरान डॉक्टर्स ने मरीजों को दी जाने वाली दवा और खुद की समस्या को किया शेयर

GORAKHPUR: हैलो सर, मेरी सांस फूल रही है। फीवर भी है, बदन में दर्द है। उल्टी और दस्त भी हो रहा है। कोई दवा बता दीजिए। यह दवाएं कहां मिलेंगी, इसका पता भी जरूर बता दीजिए। ऐसी ढेरेां कॉल जिला अस्पताल द्वारा जारी टेली कंसल्टेसी के नंबर पर रात आठ बजे के बाद रोजाना आने लगी हैं। कॉलर दवा के साथ ही उसके मिलने की जगह भी पूछ रहे हैं। इन नंबर्स पर राम में किसी तरह डॉक्टर के फोन उठ भी जा रहे हैं तो रात के वक्त दवा न मिलने से मरीज परेशान हैं। इस मामले को लेकर इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम के नंबर पर कॉल कर अपनी पीड़ा बयान कर रहे हैं।

24 घंटे के लिए लगाई गई है डॉक्टर्स की ड्यूटी

कोरोना के बढ़ते केसेज को देखते हुए जिला अस्पताल की ओपीडी बंद कर दी गई है.मरीजों के लिए टेली कंसल्टेंसी की सुविधा शुरू कर दी गई है। इसके लिए तीन शिफ्ट में 24 घंटे डॉक्टर्स की ड्यूटी भी लगाई गई है। वह रात के वक्त मरीजों के आने वाले कॉल को अटेंड कर उन्हें मेडिसिन बताएंगे। लेकिन रात के आठ के बाद मरीजों के आने वाले फोन कॉल्स पर डॉक्टर्स से दवा पूछने के बाद वह दवा के लिए परेशान हैं। रात आठ बजे के बाद नाइट कफ्र्यू की वजह से दुकानें भी बंद हो जा रही हैं। हालांकि मेडिकल स्टोर को खुले रखने की परमिशन दी गई है, फिर भी सिटी में ही ज्यादातर मेडिकल स्टोर बंद हो जा रही हैं।

कुछ ऐसे हुई बातचीत -

- जब इस बात की सच्चाई पता करने के लिए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट रिपोर्टर ने रात के साढ़े नौ बजे डॉ। सोनू केसरवानी के नंबर 9415282225 पर बात किया तो डॉक्टर ने पहले तो बोला इस वक्त रात को फोन करने का क्या मतलब है? फिर रिपोर्टर ने अपना परिचय दिया तो डॉक्टर साहब बडे ही नरमी के साथ पेश आते ही कहने लगे कि रात के वक्त की ड्यूटी लगा दी गई है। रात में अगर मरीज को दवा बता भी दी जाती है तो वह दवा कहां से लेगा। यह भी सोचने वाली बात है।

- बाल रोग एक्सपर्ट डॉ। केडी प्रसाद के मोबाइल नंबर 8840114432 पर रिपोर्टर ने बात किया तो उन्होंने बताया कि रात के वक्त आने वाले कॉल को अटेंड किया जाता है। बच्चे की जो भी समस्या होती है। उसे पेरी फेरी वाली दवा बताई जाती है। जो आसानी से नजदीकी मेडिकल स्टोर पर मिल सके।

- फिर जब रिपोर्टर ने ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ। आलोक अग्रहरि को मोबाइल नंबर 8392800551 पर बात की तो उन्होंने बताया कि अपनी समस्या बताईए, उसका समाधान किया जाएगा। रिपोर्टर ने समस्या बताया तो डॉक्टर ने मेडिसिन लेने की सलाह दी।

-इसी प्रकार डॉ। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ। वीपी ंिसंह से उनके मोबाइल नंबर 9919908529

बात की गई तो उन्होंने बताया कि हड्डी की जो भी समस्या उसके लिए वह ओपीडी में आ सकते हैं। लेकिन रात के वक्त में दवा बताने पर मरीज दवा की स्पेलिंग ही नहीं लिख पाता है। इसलिए उन्हें सोशल डिस्टेसिंग के तहत जिला अस्पताल में ही इलाज के लिए बुला लिया जाता है। हड्डी के मरीज बिना देखे दवा भी तो नहीं लिखा जा सकता है।

यह एक्सप‌र्ट्स कर रहें हैं इलाज

-फिजिशियन

- हड्डी रोग

- मानसिक रोगी

- चर्म रोग

- ईएनटी

- बाल रोग

सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक इन डॉक्टर्स से कर सकते हैं बात

डॉ। राजेश कुमार, फिजिशियन-9415320159

डॉ। आनंद, बाल रोग एक्सपर्ट - 9236034022

डॉ। वंदिता, ईएनटी - 9415305510

डॉ। राकेश, हड्डी रोग- 9936065674

डॉ। अमित शाही, मानसिक रोग - 7905175717 (24 घंटे उपलब्ध रहेंगे)

डॉ। सुनील प्रजापति, चर्म रोग - 9889838311 (24 घंटे उपलब्ध रहेंगे)

दोपहर 2 से रात 8 बजे तक इन डॉक्टर्स से कर सकते हैं बात

डॉ। बीके सुमन, फिजिशियन - 9415321633

डॉ। अरविंद बाल रोग - 9453860965

डॉ। डीके मौर्या, ईएनटी - 8896871889

डॉ। आरके सिंह, हड्डी रोग - 9369273107

रात 8 से सुबह 8 बजे तक इन डाक्टर्स से कर सकते हैं बात

डॉ। सोनू केसरवानी, फिजिशियन- 9415282225

डॉ। केडी प्रसाद, बाल रोग - 8840114432

डॉ। आलोक अग्रहरि, ईएनटी - 8392800551

डॉ। वीपी सिंह, हड्डी रोग - 9919908529

जिला अस्पताल के ओपीडी में भीड़ न हो, इसलिए डॉक्टर्स के मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं। कुछ डॉक्टर्स को दिक्कत है लेकिन उन्हें भी समझा लिया गया है। इसी घड़ी में अगर हम अपने मरीज को दवा भी बता देंगे तो कम से कम वह अपने नजदीकी मेडिकल स्टोर या फिर सीएचसी-पीएचसी से दवा ले सकेगा। उसे जिला अस्पताल नहीं आना पड़ेगा।

- डॉ। अखिल चंद श्रीवास्तव, एसआईसी, जिला अस्पताल