गोरखपुर (ब्यूरो)।ऐसे वीडियोज ने अब लोगों को डराना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल ऐसे वीडियो देख अब लोग अपनी जांच कराने के लिए हॉस्पिटल भी पहुंचने लगे हैं। सीने में हल्का सा दर्द भी उन्हें हार्ट अटैक जैसा लगने लगा है। ऐसे में कार्डियोलॉजिस्ट के पास लोगों की लंबी लाइन लगने लगी है। जिला अस्पताल व बीआरडी मेडिकल कालेज में हार्ट की जांच कराने के लिए पहुंचने वाले पेशेंट्स की संख्या बढ़ती जा रही हैै। डॉक्टर्स की मानें तो हर दर्द हार्ट अटैक नहीं है, लेकिन साइलेंट अटैक होने की संभावना है। ऐसे में प्रॉपर जांच कराने से स्थिति पता चल सकती है।

हार्ट डिजीज न होने पर भी चांस

छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ का एक ऐसे ही लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जांच से पता चला है कि मृतक को हार्ट अटैक आया था। भिलाई स्टील प्लांट में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर तैनात थे। इस मामले को लेकर जब दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने कार्डियोलाजिस्ट से बात की तो डॉ। रोहित बताते हैैं कि हार्ट अटैक केसेज बढ़े हैैं। जिला अस्पताल के ओपीडी में हार्ट पेशेंट्स की संख्या 75-100 है। जबकि 65-80 ही मरीज आते थे, जो मरीज आ भी रहे हैैं, वह 35-55 वर्ष के बीच हैैं। उन्होंने बताया कि हार्ट अटैक के मामलों में लगभग 45 प्रतिशत मामले साइलेंट हार्ट अटैक के होते हैं। उन्होंने बताया कि कई बार हार्ट डिजीज नहीं होने पर भी साइलेंट हार्ट अटैक हो सकता है। महिलाओं की तुलना में पुरुषों में साइलेंट हार्ट अटैक के मामले ज्यादा देखने को मिल रहे हैं।

क्या होता है साइलेंट हार्ट अटैक

कॉर्डियोलाजिस्ट डॉ। अखिलेश पटेल की मानें तो साइलेंट हार्ट अटैक को साइलेंट मायोकार्डियल इंफ्रक्शन (एसएमआई) कहा जाता है। इसमें किसी व्यक्ति को हार्ट अटैक होने पर सीने में दर्द महसूस नहीं होता और को हार्ट अटैक का पता नहीं चल पाता है। हालांकि कुछ दूसरे सिम्प्टम्स महसूस होते हैं। उन्होंने बताया कि कई बार ब्रेन तक दर्द का अहसास पहुंचाने वाली नसों या स्पाइनल कॉर्ड में प्रॉब्लम के कारण या फिर साइकोलॉजिकल रीजंस से व्यक्ति दर्द की पहचान नहीं कर पाता। इसके अलावा ज्यादा उम्र वाले या डायबिटीज के पेशेंट्स में ऑटोनॉमिक न्यूरोपैथी के कारण भी दर्द का अहसास नहीं होता है।

साइलेंट हार्टअटैक के पांच सिम्प्टम -

1. गैस्ट्रिक प्रॉब्लम, पेट की खराबी

2. बिना वजह सुस्ती और कमजोरी

3. थोड़ी सी मेहनत में थकान लगना

4. अचानक ठंडा पसीना आना

5. बार-बार सांस फूलना

साइलेंट हार्ट अटैक के 5 कारण

1. ज्यादा ऑयली, फैटी और प्रोसेस्ड फूड

2. फिजिकल एक्टिविटी न करना

3. शराब और सिगरेट पीना

4. डायबिटीज और मोटापा

5. स्ट्रेस और टेंशन

साइलेंट हार्ट अटैक से बचाव के पांच उपाय

1. डाइट में सलाद, वेजिटेबल्स, ज्यादा शामिल करें

2. रेग्युलर वॉक, एक्सरसाइज, योगासन करें।

3. सिगरेट, शराब जैसे नशे से दूर रहें।

4. खुश रहें। स्ट्रेस और टेंशन से बचें।

5. रेग्युलर मेडिकल चेक-अप करवाएं।

हार्ट अटैक केसेज बढ़े हैैं। जिला अस्पताल के ओपीडी में हार्ट पेशेंट्स की संख्या 75-100 है। जबकि पहले 65-80 ही मरीज आते थे, जो मरीज आ भी रहे हैैं, वह 35-55 वर्ष के बीच हैैं। हार्ट अटैक के मामलों में लगभग 45 प्रतिशत मामले साइलेंट हार्ट अटैक के होते हैं।

- डॉ। रोहित गुप्ता, कार्डियोलॉजिस्ट