गोरखपुर (ब्यूरो)।गोरखपुर डिपो के एआरएम महेश चंद्र ने बताया कि परिवहन निगम ने पैसेंजर्स की सहुलियत के लिए पवन हंस वॉल्वो बस सेवा शुरू की है। जो पैसेंजर्स को सिर्फ पांच घंटे में गोरखपुर से लखनऊ की यात्रा पूरी कराएगी।
टाइम की होगी बचत
पवन हंस नॉन स्टॉप बस गोरखपुर से शाम पांच बजे खुलेगी जो अयोध्या होते हुए रात 10 बजे लखनऊ पहुंचाएगी। यही बस अगले दिन आलमबाग बस टर्मिनल से सुबह 10.30 बजे चलकर अयोध्या होते हुए दोपहर बाद 3.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। एआरएम ने बताया कि बस का किराया 567 रुपए तय किया गया है। इस बस सेवा के टिकट परिवहन विभाग की वेबसाइट से बुक कराए जा सकते हैं। इसके अलावा बस में भी यात्री टिकट खरीद सकते हैं। बता दें कि रोडवेज की साधारण बस से सफर करने पर पैसेंजर्स को छह से सात घंटे लग जाते हैं। पवन हंस बस से सफर करने पर पैसेंजर्स को सिर्फ पांच घंटे का ही समय लगेगा।