- थानों और चौकियों पर पीस कमेटियों की बैठक, सद्भाव के निर्देश

- सोशल मीडिया पर विशेष नजर, किराएदारों का होगा वेरीफिकेशन

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: जिले की शांति में खलल डालने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। मंगलवार को थाना क्षेत्रों में पुलिस ने पीस कमेटी की बैठक करके शांति और सौहार्द की हिदायत दी गई। त्योहार और पंचायत चुनावों को देखते हुए पुलिस की टीमें शहर से लेकर देहात तक एक्टिव की गई हैं। डीआईजी-एसएसपी जोगेंद्र कुमार के निर्देश पर हुई बैठकों में पुलिस टीम ने सभी से शांति के साथ त्योहार मनाने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि जो भी बवाल करेगा, उसके खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। हाल के दिनों में पुलिस ने शांति भंग करने वालों के खिलाफ एक्शन भी लिया है। मारपीट सहित अन्य घटनाओं में पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्ती बरत रही है। शहर में किराएदारों के वेरीफिकेशन और संदिग्धों पर नजर रखने में पब्लिक की मदद ली जा रही है।

सोशल मीडिया की बढ़ी निगरानी

त्योहारों के दौरान अक्सर माहौल खराब करने की कोशिश होती है। इसको देखते हुए एसएसपी ने सोशल मीडिया की निगरानी शुरू करा दी है। सोशल मीडिया पर असलहे लहराने से लेकर किसी तरह का उन्माद फैलाने की शिकायत आने पर पुलिस तत्काल कार्रवाई कर रही है। सोमवार को कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया पर पिस्टल के ट्रायल का वीडियो डालने वाले दो युवकों को अरेस्ट करके जेल भेजा था। सोशल मीडिया पर जातिगत और धार्मिक टिप्पणी करने, किसी समुदाय को भड़काने सहित सहित अन्य तरह की बातों पर भी नजर रखी जा रही है।

बीट पुलिसिंग से तलाश रहे लूप होल

मौसम बदलने पर अपराधिक घटनाएं भी सामने आने लगती हैं। इसको देखते हुए बीट पुलिसिंग के जरिए अधिकारी लूप होल तलाशने में जुटे हैं। पब्लिक के बीच चौपाल के जरिए पब्लिक की समस्याओं को सुनकर फीड बैक ले रहे हैं। ताकि समस्याओं को अविलंब दूर किया जा सके।

यह कदम उठा रही पुलिस

- सोशल मीडिया की निगरानी के लिए टीम गठित की गई है।

- पब्लिक की चौपाल लगाकर बीट संबधित समस्याओं को दूर करने की कोशिश।

- अधिक से अधिक लोगों को व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़कर सूचनाओं का आदान-प्रदान

- मोहल्लों में रह रहे किराएदारों का वेरीफिकेशन कराने और संदिग्धों पर नजर रख रहे हैं।

- थानों और पुलिस चौकियों पर पीस कमेटी की बैठक करके सौहार्द बनाए रखने की अपील की जा रही है।

- मारपीट और बवाल करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके अरेस्ट करने की कार्रवाई।

- शांति में खलल पहुंचाने वालों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई।

हाल के दिनों में शांति भंग की कार्रवाई

09 मार्च 2021 : 24 मुकदमे दर्ज, 36 व्यक्तियों का चालान

08 मार्च 2021: 28 मुकदमे दर्ज, 39 व्यक्तियों का चालान

07 मार्च 2021: 35 मुकदमों में 58 व्यक्तियों का चालान

06 मार्च 2021: 17 मुकदमे दर्ज, 23 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई

इन मामलों में दिखाई सख्ती -

- सोमवार की रात चौरीचौरा एरिया में विवाद, चाकूबाजी में एक व्यक्ति का प्राइवेट पार्ट कटा, आरोपितों की तलाश जुटी पुलिस

- रविवार की रात गोला एरिया में चुनाव लड़ने की विवाद में गोली चली, आरोपित अरेस्ट।

- शनिवार को गगहा एरिया में छेड़छाड़ की शिकायत पर पहुंची पुलिस पर हमला, आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई।

जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है। माहौल खराब करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। थानों और चौकियों पर पीस कमेटी की मीटिंग की जा रही है। बीट पुलिसिंग के जरिए पब्लिक के साथ संवाद स्थापित किया जा रहा है। व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा रहा है।

जोगेंद्र कुमार, डीआईजी-एसएसपी