- खजांची चौक पर रोज लग रहा जाम, पब्लिक हो रही हैरान

- सुबह और शाम ज्यादा लगता है जाम, मेडिकल जाने वालों को होती परेशानी

शहर के चौराहों पर जाम से निजात दिलाने की कवायद में जुटी ट्रैफिक पुलिस के लिए खजांची चौराहा चुनौती बन गया है। सुबह से लेकर शाम तक लगने वाले जाम से लोगों को हलकान होना पड़ रहा है। सोमवार सुबह खजांची चौराहे पर लोग काफी देर तक परेशान रहे। जाम का प्वाइंट होने के बावजूद इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस गंभीरता नहीं दिखा रही। इसके पूर्व शनिवार को भी चौराहे पर जाम की प्रॉब्लम सामने आई थी। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि जाम की समस्या को देखते हुए कार्रवाई की जा रही है। जाम लगने की सूचना पर टीम भेजकर ट्रैफिक कंट्रोल किया जाता है।

मेडिकल कॉलेज पहुंचने में होती प्रॉब्लम

शहर के अन्य चौराहों की तरह खजांची चौक काफी महत्वपूर्ण है। गोलघर-काली मंदिर, असुरन होते हुए मेडिकल कॉलेज के सामने से सड़क महराजगंज जिले को जोड़ती है। चार फाटक ओवरब्रिज से होकर जेल बाइपास से होते हुए पादरी बाजार से लोग खजांची पहुंचते हैं। खजांची चौक से स्पो‌र्ट्स कॉलेज होते हुए बरगदवां में सोनौली हाइवे पर सड़क जुड़ती है। चारों ओर से कनेक्टिविटी होने से यहां ट्रैफिक का काफी प्रेशर रहता है। देवरिया, कुशीनगर, सोनौली से आने वाले एबुलेंस और मरीज इसी चौराहे से होकर मेडिकल कॉलेज पहुंचते हैं। इस चौराहे पर जाम लगने से एबुलेंस और मरीजों के वाहन भी फंस जाते हैं।

क्यों आ रही प्रॉब्लम

खजांची चौराहे पर एक तरफ रोड कस्ट्रक्शन का वर्क चल रहा है।

सुबह ऑफिस टाइम और शाम चार बजे के बाद सड़क पर ट्रैफिक बढ़ रहा है।

चौराहे पर मौजूद पुलिस कर्मचारी ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतते हैं।

वाहनों के जल्दी निकलने के चक्कर में लोग जहां-तहां व्हीकल लेकर घुस जाते हैं।

चौराहे पर ट्रैफिक कंट्रोल के सिग्नल का इंतजाम नहीं है। मैन्युली संचालन होता है।

मेन रोड होने से अन्य चौराहों की तरह से यहां पर गोलबंर नहीं बना हुआ है।

यह हो सकता समाधान

चौराहे पर पर्याप्त ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जाए।

भीड़ वाले आवर में पुलिस कर्मचारी विशेष ध्यान दें

ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए पहले से ही मुस्तैदी रहे।

एबुलेंस गुजरने के दौरान किसी अन्य वाहन की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक रहे

चौराहे के आस-पास सड़क और नाली का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा कराया जाए।

वर्जन

जाम की प्रॉब्लम सामने आई है। इसको देखते हुए टीआई की ड्यूटी लगाई गई है। वहां पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों को सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं। इस बात के लिए हिदायत दी गई है कि कोई भी एंबुलेंस फंसने न पाए। जो भी समस्या आ रही उसे दूर करने की कोशिश जारी है।

आशुतोष शुक्ला, एसपी ट्रैफिक