गोरखपुर (ब्यूरो) जिला अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर में मंगलवार को भीड़ रही। यहां लोग काउंटर तक पहुंच गए थे और दो गज की दूरी का पालन नहीं हो रहा था। हेल्थ स्टाफ ने भी उन्हें लाइन से लगने तक के लिए नहीं कहा। इस तरह की भीड़ संक्रमण को दावत देने के लिए काफी है।

जांच सेंटर: सटकर खड़ी रही पब्लिक

कोरोना की जांच के लिए आने वाले लोग खुद कोराना संक्रमण से खौफ नहीं खा रहे और पास-पास सटकर खड़े हो रहे हैं। आलम यह है कि केंद्र से लेकर बाहर तक लोगों की मंगलवार को भीड़ थी, लेकिन कोई भी सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहा था।

टेक्नीशियन कोविड पॉजिटिव, एक घंटे ठप रहा डिजिटल एक्स-रे

कोरोना के केसेज लगातार बढते जा रहे हैं। मंगलवार को जिला अस्पताल के डिजिटल एक्स-रे में काम करने वाले टेक्नीशियन के कोविड पॉजिटिव होने के बाद से एक घंटे तक डिजिटल एक्स-रे का काम ठप रहा। सेनेटाइजेशन के लिए एक घंटे तक डिजिटल एक्स-रे का काम ठप रहा, लेकिन बाद में फिर से दूसरे टेक्नीशियन को बुलाया गया। तब जाकर डिजिटल एक्स-रे का काम शुरू हो सका। सिटी स्कैन प्रभारी डॉ। राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि टेक्नीशियन के कोविड पॉजिटिव होने के कारण कुछ देर के लिए बाधित रहा। लेकिन बाद में फिर से शुरू कर दिया गया। हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से जिला अस्पताल के डिजिटल एक्सरे रूम में गोले बनाए गए हैं, लेकिन पब्लिक इनका पालन नहीं करती और गोलों में खड़े होने के बजाय सटकर खड़ी होती है।

हम लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील करते हैं। कुछ लोग मान जाते हैं। जबकि कुछ नहीं मानते और बहस करने लगते हैं, लेकिन संक्रमण के इस दौर में सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की जरूरत है। इस संदर्भ में स्टाफ को भी अलर्ट रहने को कहा जाएगा।

डॉ। आशुतोष कुमार दुबे, सीएमओ गोरखपुर