GORAKHPUR: रेल विहार में 180 परिवार तीन साल से लो वोल्टेज का दर्द झेल रहे है। वोल्टज को सही करने के लिए 250 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा था। जिसे कुछ दिन बाद उसे रिपेयरिंग के लिए वर्कशाप भेजा गया। तबसे रिपेयर होकर नहीं आया। जिसकी वजह से यहां रहने वाले लोग लो-वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं। कई बार लोगों ने कंप्लेन भी किए लेकिन इसका असर अफसरों पर नहीं पड़ रहा है।

तारामंडल के रेल विहार में वर्ष 2015 में 250 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया था। जैसे-जैसे कॉलोनी में मकान बनते गए और लोगों की संख्या बढ़ती गई। लो-वोल्टेज और मांग के हिसाब से बिजली निगम ने 250 केवीए का दूसरा ट्रांसफार्मर लगवा दिया। हालांकि तकरीबन दो साल तक कॉलोनी के लोगों को भरपूर बिजली मिली। लेकिन अचानक ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आने के बाद बिजली विभाग ने वर्ष 2017 में ट्रांसफार्मर को रिपेयरिंग के लिए वर्कशॉप में भेज दिया। मगर उसे वापस नहीं मंगवाया। इसी का नतीजा है कि आज भी लोगों को यहां लो-वोल्टेज की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। हालांकि कॉलोनी के लोगों ने कई बार पॉवर कॉरपोरेशन के अधिकारियों से कंप्लेन की। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। कॉलोनी के सुभाष चौधरी, राजन कुमार, संदीप तिवारी आदि ने एक्सईएन से ट्रांसफार्मर लगाने और लो-वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने के लिए कंप्लेन की है।

वर्जन

वर्कशाप में ट्रांसफार्मर की तलाश कराई गई हैं। कॉलोनी वालों की समस्या को देखते हुए जल्द ही ट्रांसफार्मर लगवा दिया जाएगा।

नवनीत प्रजापति, एक्सईएन,