GORAKHPUR: तेज हवा और बारिश के चलते गुरुवार सुबह 33 केवी हाईटेंशन बिजली पोल टूट जाने से रुस्तमपुर उपकेंद्र से जुड़े कई एरियाज में 11 घंटे बिजली सप्लाई ठप रही। कटौती से सबसे ज्यादा बच्चे परेशान रहे। घरों में महिलाओं का कामकाज भी नहीं हो पाया। सूचना पर पहुंचे बिजली कर्मियों ने नया पोल लगा तार शिफ्टिंग का काम शुरू किया। काफी प्रयास के बाद शाम सात बजे इलाके में बिजली सप्लाई शुरू हो सकी। गुरुवार सुबह करीब आठ बजे तेज हवा के साथ बारिश शुरू होने से रुस्तमपुर एरिया में हाईटेंशन बिजली पोल अचानक टूट कर झुक गया। लोगों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दी तो एरिया की सप्लाई बंद की दी गई। तीन घंटे बाद कुछ देर के लिए बिजली आई फिर गुल हो गई। परेशान लोगों ने बिजली अधिकारियों को कॉल किया तो पता चला कि हाईटेंशन बिजली पोल टूट गया है, नया लगाया जा रहा है। शाम चार बजे से काम शुरू हुआ तो लगभग सात बजे काम पूरा होने के बाद सप्लाई शुरू हो सकी।

रामजानकीनगर में भी ढाई घंटे गुल रही बिजली

तेज हवा के चलते रामजानकीनगर में भी बिजली की लाइन में गड़बड़ी सामने आई। सुबह आठ बजे से लेकर 10.30 बजे तक सप्लाई बंद रही।

वर्जन

हाईटेंशन पोल पानी में रहने की वजह से जर्जर हो चुका था। सुबह हवा का दबाव पड़ने से झुक गया। पुराना पोल हटवा कर नया लगाया गया है। मेंटेनेंस कार्य पूरा होने के बाद शाम लगभग सात बजे सप्लाई शुरू करा दी गई।

- नवनीत प्रजापति, एक्सईएन