गोरखपुर (ब्यूरो)।डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी में वल्र्ड एंवायर्नमेंट डे पर वीसी प्रो। राजेश सिंह ने आईएएनएस में दीनदयाल उपाध्याय हाईटेक नर्सरी का उद्घाटन किया। इस दौरान वीसी ने पौधारोपण कर एनएसएस, एनसीसी और रोवर्स रेंजर की ओर से निकाली गई पर्यावरण जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। दीक्षा भवन में आयोजित कार्यक्रम में वीसी ने कहा कि यूनिवर्सिटी पर्यावरण संरक्षण पर 2 क्रेडिट का कंपल्सरी कोर्स शुरू करने जा रही है। इस अवसर पर स्पेशल गेस्ट सुमिता सिंह, आईएएनएस डायरेक्टर डॉ। जीपी राव, प्रो। विनय सिंह, प्रो। पूजा सिंह, डॉ। एसके सिंह, डॉ। नूपुर सिंह, डॉ। अलीमुल इस्लाम सहित सभी टीचर्स और स्टूडेंट्स मौजूद रहे।

यूनिवर्सिटी में किया पौधारोपण

जल संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाली युवाओं की सामाजिक संस्था यूथ पॉवर एसोसिएशन ने गोरखपुर यूनिवर्सिटी के साइकोलॉजी, पॉलिटिकल साइंस और कैंटीन सहित कई जगहों पर पौधारोपण किया। इस दौरान आम, नीम, कटहल, आंवला, बेल, हरिश्रृंगार आदि के पौधे रोपित किए गए। इस अवसर पर प्रो। अनुभूति दुबे, प्रो। रूसिराम महानंदा, प्रो। रजनीकांत पांडेय, प्रो। धनंजय कुमार, डॉ। महेंद्र सिंह, डॉ। नरेश त्रिखा, शिव प्रसाद शुक्ला, मनीष यादव, अविनाश धर दुबे, दुर्गेश मौर्या, राहुल देव आदि मौजूद रहे।

रेलवे जीएम ने किया पौधारोपण

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रेलवे स्टेशन पर पर्यावरण संरक्षण से सम्बन्धित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें एनई रेलवे के जीएम चन्द्र वीर रमण, एजीएम एके मिश्रा ने पर्यावरण स्थिरता पर यांत्रिक विभाग द्वारा मुद्रित रिपोर्ट 'एंवायर्नमेंट सस्टेनबिल्टी रिपोर्ट 2022-23 का विमोचन किया। इस दौरान उन्होंने वृक्षारोपण किया और यांत्रिक विभाग द्वारा प्लेटफार्म सं। 02 पर लगाई गई स्वच्छता प्रदर्शनी का निरीक्षण किया।