GORAKHPUR:

कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कालेज के ब्लड बैंक की तरफ से प्लाज्मा डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में कुल क्क् कोरोना योद्धाओं का रजिस्ट्रेशन कराया गया। यह कैंप सीतापुर आई हॉस्पिटल में आयोजित किया गया था। बीआरडी मेडिकल कालेज ब्लड बैंक प्रभारी डॉ। राजेश कुमार राय ने बताया कि प्लाज्मा की जरूरत पड़ने पर इन वालेंटियर्स को बुलाकर प्लाज्मा ले लिया जाएगा। वहीं प्लाज्मा डोनेशन में इंट्रेस्ट रखने वाले सिटी के कृपाल वस्त्रालय के ऑनर दिलीप वालानी ने बताया कि वे कोविड पॉजिटिव थे। होम आईसोलेशन में रहते हुए उन्होंने कोरोना से जंग जीती। वे बताते हैं कि अगर हमारे प्लाज्मा डोनेशन से किसी की जान बच सकती है तो हम इस कार्य में पीछे क्यों रहें। हम अपील करते हैं कि कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए हम सभी कोरोना योद्धाओं जिनकी एंटीबॉडी बनी हुई है। उन्हें निश्चित ही प्लाज्मा डोनेट करना चाहिए। वहीं ब्लड बैंक प्रभारी डॉ। राजेश कुमार राय ने बताया कि प्लाज्मा डोनेशन कैंप के जरिए हम वालेंटियर्स का रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं। उन्हें आवश्यकतानुसार बुलाकर डोनेशन करवा लिया जाएगा। सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना के गंभीर मरीजों का इलाज बीआरडी मेडिकल कालेज, टीबी अस्पताल में चल रहा है। जो भी कोरोना योद्धा प्लाज्मा डोनेट करने में इंट्रेस्टेड हैं। वह कैंप में शामिल होकर रजिस्ट्रेशन जरूर कराएं। इस मौके पर ब्लड बैंक की डॉ। अर्चना त्रिपाठी, डॉ। शौकत अली व टेक्निशियन मौजूद रहें।