गोरखपुर (ब्यूरो)। किसी तरह की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के बाद बड़ी संख्या में लोग और व्हीकल निकलेंगे। इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को व्यवस्थित रखने के लिए अधिक संख्या में जवानों की जरूरत होगी। सीएम ने दूसरे जिलों से फोर्स बुलाने का निर्देश दिया ताकि किसी को कोई असुविधा न हो।

3 दिनों के दौरे पर गोरखपुर पहुंचे सीएम

सात दिसंबर को फर्टिलाइजर में पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम है। इसको लेकर पुलिस-प्रशासन तैयारी में जुटा है। सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की शाम तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे। फर्टिलाइजर कैंपस में चल रही तैयारियों का जायजा लेने के बाद उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में बैठक बुलाई। इस दौरान उन्होंने तीनों मंचों के बारे में जानकारी ली। एयरपोर्ट, खाद कारखाना परिसर में बने हेलीपैड और मंच पर कौन-कौन प्रधानमंत्री का स्वागत करेगा, यह सूची बनाने का निर्देश दिया।

एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगी राज्यपाल, सीएम योगी

पीएम के स्वागत के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे। सीएम ने कहा कि कार्यक्रम में आने वाले लोगों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। सभी जरूरी इंतजाम कर लिए जाएं। सीएम को अब तक की गई तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया गया। सुरक्षा और यातायात की व्यवस्था से भी अवगत कराया गया। बैठक में एडीजी जोन अखिल कुमार, कमिश्नर रवि कुमार एनजी, डीएम विजय किरन आनंद, एसएसपी डॉ। विपिन ताडा, जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह, नगर आयुक्त अविनाश सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।

तेज करें कोरोना रोधी टीकाकरण

सीएम ने कोरोना रोधी टीकाकरण के प्रगति की जानकारी भी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि टीकाकरण का काम तेजी से किया जाए, जिससे जल्द से जल्द सभी को टीका लग जाए। सीएम ने शहर में यातायात व्यवस्था के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि चौराहों के चौड़ीकरण, सड़कों के किनारे से अतिक्रमण हटाने का काम भी तेज किया जाए।

एसपीजी ने देखी सुरक्षा व्यवस्था, छतों पर तैनात होगी फोर्स

पीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था तेज कर दी गई है। शुक्रवार को एसपीजी के अफसरों ने कार्यक्रम स्थल का इंस्पेक्शन किया। पीएम के करीब सुरक्षा में तैनात होने वाले कर्मचारियों का आरटीपीसीआर भी होगा। एसपीजी ने लोकल पुलिस संग पूरे कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। पीएम के आगमन पर फाइनल रिर्हसल छह दिसंबर को होगा। इसके पहले सिक्योरिटी को लेकर हवाई इंस्पेक्शन भी किया जाएगा। पीएम की सिक्योरिटी चार लेयर में होगी। कार्यक्रम स्थल के पास ड्रोन कैमरे भी नहीं चलाए जा सकेंगे। हाईराइज बिल्डिंग पर पुलिस कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। इसकी पूरी तैयारी की गई है। पीएम सिक्योरिटी के लिए चार लेयर तय की गई है। पहले लेयर में एसपीजी, दूसरे में एटीएस, तीसरे में सीआरपीएफ और चौथे लेयर पर करीब चार हजार पुलिस कर्मचारी तैनात रहेंगे।