- पुलिसकर्मियों ने चौक-चौराहों पर चलाया चेकिंग अभियान

- यातायात व्यवस्था को ठीक करने के साथ लोगों को रूल्स फॉलो करने की दी नसीहत

GORAKHPUR: सिटी के अनकंट्रोल होते ट्रैफिक को कंट्रोल करने बुधवार को ट्रैफिक पुलिस सड़कों पर उतर आई। ट्रैफिक मैनेजमेंट को दुरुस्त करने के साथ पुलिस ने चौक-चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई भी की। बिना हेलमेट निकलने वाले पुलिसकर्मियों तक को नहीं छोड़ा। एसपी ट्रैफिक आरसी गौतम स्वयं सड़कों पर मूव करते रहे और स्टाफ को ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

सिटी के बेपटरी ट्रैफिक मैनेजमेंट के इश्यू को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने प्रमुखता से पब्लिश किया था। इसमें पुलिस के साथ उन डिपार्टमेंट्स की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हुए थे, जिन्होंने ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए अपनी रिस्पांसबिलिटी नहीं निभाई। एडीजी जोन अखिल कुमार की सख्ती के बाद गोरखपुर पुलिस अलर्ट हुई और ट्रैफिक अमला सड़कों पर उतर पड़ा। बुधवार को ट्रैफिक एसपी आरसी गौतम काली मंदिर चौराहा के पास पहुंचे। यहां पर उन्होंने ट्रैफिक रूल्स का पालन न करने वाले वाहनों का चालान काटकर कार्रवाई की। साथ ही लोगों को ट्रैफिक रूल्स के बारे में जानकारी देकर उन्हें अवेयर भी किया। इसके बाद असुरन चौराहा, खजांची चौराहा और मोहद्दीपुर चौराहे ट्रैफिक पुलिस के ऑफिसर्स ने टै्रफिक मैनेजमेंट के लिए अमले को अलर्ट किया और बाकायदा खड़े होकर चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों की वर्किंग भी देखी।

--------------

ऑफिसर्स ने दी ये नसीहत

- ट्रैफिक नियमों का पालन करें। हेलमेट पहनें। कार में सीट बेल्ट लगाएं।

- ट्रैफिक लाइन का पालन करें। लापरवाहीपूर्वक गाड़ी नहीं चलाएं।

- निर्धारित गति में ही गाड़ी चलाएं। नशे की हालत में गाड़ी नहीं चलाएं

- टू व्हीलर पर दो ही लोग चलें। पार्किंग स्थल पर ही गाड़ी खड़ी करें।

अब इन व‌र्क्स पर रहेगा जोर

- रोडवेज बसों को बस डिपो के अंदर खड़ा कराया जाएगा।

- वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे, ताकि जगह-जगह ठेले वाले न खड़े हों।

- ट्रैफिक पुलिस चौराहों पर लेफ्ट लेन को खाली कराती रहेगी।

- टेम्पो व बैट्री रिक्शा को चौराहों से दूर किया जाएगा, ताकि जाम न लगे।

वर्जन

शहर में जाम से निपटने के लिए जो भी योजना बनी है। उनका पालन कराने के लिए एसपी ट्रैफिक को निर्देशित किया गया है।

दिनेश कुमार पी, एसएसपी गोरखपुर

सिटी के ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए उपाय किए गए हैं। चौराहों पर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। वाहन स्वामियों से अपील है कि वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें। पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क करें।

आरसी गौतम, एसपी ट्रैफिक