- गगहा एरिया में पूर्व बसपा नेता रितेश मौर्य मर्डर कांड

- जांच में जुटी पुलिस, जल्द खुलासे की जगी उम्मीद

GORAKHPUR: गगहा एरिया में पूर्व बसपा नेता रितेश मौर्या मर्डर कांड में पुलिस नए बिंदुओं पर जांच में जुटी है। करीबियों के शामिल होने की बात सामने आने पर पुलिस ने सíवलांस का दायरा बढ़ा दिया है। सीसीटीवी कैमरे में नजर आया संदिग्ध व्यक्ति फोरलेन पर काम करने वाला मजदूर है। कुशीनगर नगर जिले के कप्तानगंज निवासी युवक से पूछताछ के बाद पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। डीआईजी-एसएसपी ने बताया कि जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा। कई टीमों को लगाया गया है।

किराए के कमरे में रहता है युवक

बुधवार की रात गगहा में पूर्व बसपा नेता की रितेश मौर्या की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अपने इलाके में गहरी पैठ रखने वाले रितेश मौर्या जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने की तैयारी में थे। इस मामले में पुलिस की टीमें जांच में जुटी तो सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध युवक के बारे में जानकारी मिली। उसका वीडियो जारी करके पुलिस ने पब्लिक से पहचान की अपील की। जांच में सामने आया कि वह फोरलेन पर काम करता है। घटनास्थल के पास ही किराए पर कमरा लेकर रहता है। गोली चलने पर वह थोड़ी दूर चला गया।

करीबियों पर शक, हिस्ट्रीशीटर की तलाश

घटना में कई बिंदुओं पर जांच में जुटी पुलिस को करीबियों पर शक है। रुपए के लेनदेन से लेकर रितेश मौर्या के कारोबार तक को जांच के दायरे में रखकर पुलिस छानबीन कर रही है। एक हिस्ट्रीशीटर की भूमिका को लेकर भी पुलिस जांच कर रही है। सीडीआर सहित अन्य तथ्यों के आधार पर पुलिस की जांच जारी है। पिछले छह माह के भीतर आधा दर्जन मर्डर से गगहा एरिया में लोग संशकित हैं।

गगहा एरिया में हुए मर्डर

10मार्च 2021: गगहा चौराहे पर हटवा निवासी, जिला पंचायत प्रत्याशी रितेश मौर्या की गोली मारकर हत्या।

11 जनवरी 2021: मेंहदिया निवासी भट्ठा मालिक जय नारायण शाह ऊर्फ गुड्ड सेठ की भट्ठे से लौटते समय गोली मारकर हत्या।

10 जनवरी2021: गगहा एरिया के ग्राम पंचायत रकहट में रामबुझारत यादव की लाठियों से पीटकर हत्या।

12नवम्बर 2020: गगहा एरिया के ग्राम पंचायत ठठौली के डुमरी टोला में 9वर्षीय अनिता पासवान की हत्या।

23अगस्त 2020: गगहा एरिया के पोखरी में धारदार हथियार से मां-बेटे (हेमलता और हर्ष) की हत्या सनसनी

16अगस्त 2020: भूमि विवाद में गगहा एरिया के शिवपुर में अधिवक्ता राजेश्वर पाण्डेय की गोलीमार कर हत्या।

घटना की जांच की जा रही है। कई अन्य बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

जोगेंद्र कुमार, डीआईजी-एसएसपी