- साइबर पुलिस ने आर्मी जवान के लौटाए 52617 रुपए

GORAKHPUR: साइबर जालसाजी के मामले में समय से सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की। साइबर सेल में तैनात एसआई महेश चौबे, सीसीओ शशिशंकर राय और शशिकांत जायसवाल की टीम ने शिकायत की जांच करके पीडि़त के अकाउंट में पूरी रकम की वापसी करा दी। शाहपुर एरिया के झरना टोला निवासी बीएसएफ जवान दीपक कुमार सिंह ने 18 फरवरी को अकाउंट से रुपए निकलने की सूचना पुलिस को दी। बताया कि वह अपनी मां को रुपए भेज रहे थे, लेकिन पैसे ट्रांसफर नहीं हुए। उन्होंने फोन पे के कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया। तभी साइबर क्रिमिनल की तरफ से जारी नंबर उसे मिल गया। काल करने पर जालसाजों ने जवान के अकाउंट से नकदी का ट्रांजेक्शन कर लिया। इसकी जानकारी होने पर जवान ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने रुपए की वापसी करा दी। रुपए लौटाए जाने पर पीडि़त ने एसपी क्राइम और साइबर सेल के लोगों का आभार जताया।