गोरखपुर (ब्यूरो)। सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करके युवक ने वीडियो वायरल कर दिया। उसने सीएम को अपशब्द भी कहे। इसकी शिकायत लोगों ने चिलुआताल पुलिस से कर दी। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने जांच की। तब सामने आया कि चिलुआताल, करहिया निवासी विकास यादव ने 20 जनवरी को वीडियो अपलोड किया था। जांच के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया। उसकी हरकत से आसपास एरिया में लोग काफी नाराज भी हुए थे। माहौल खराब होने की संभावना बढ़ गई थी।

14 को सीएम के खिलाफ की थी टिप्पणी

गोरखनाथ थाने के हिस्ट्रीशीटर पवन सिंह की जमानत निरस्त करने के लिए गोरखनाथ पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट में अर्जी दी। पुलिस की तरफ से दी गई अर्जी में पवन के खिलाफ दर्ज मर्डर, मर्डर की कोशिश, आम्र्स एक्ट और अमानत के खयानत के मामलों का हवाला दिया गया है। इन मामलों में पवन सिंह जमानत पर बाहर है। 14 जनवरी की रात फेसबुक पर लाइव होकर पवन सिंह ने सीएम योगी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

विभिन्न धाराओं में केस

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर भाजपा आर्य मंडल के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने पूजा के स्थान पर अपराध करने, समुदायों के बीच घृणा पैदा करने को झूठा बयान देने, पवित्र वस्तु पर टिप्पणी करने, किसी पूजनीय को अपमानित करने, मानव जीवन के लिए संकट पैदा करने की धाराओं में केस दर्ज किया था। तभी से पवन सिंह की तलाश जारी है। उस पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस अगली कार्रवाई में जुटी है। उधर पवन सिंह लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव होकर अपनी बात रख रहा है। सीएम के खिलाफ टिप्पणी के दूसरे दिन उसने माफीनामा भी पोस्ट किया था।

छह दिनों में तीन एफआईआर

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी, वीडियो पोस्ट करने के आरोप में छह तीनों के भीतर तीन मुकदमा दर्ज कराया गया है। इनमें गोरखनाथ एरिया निवासी पवन सिंह, चिलुआताल एरिया के विकास यादव और 2014 में पाकिस्तान में हुई घटना का फोटो इस्तेमाल करके माहौल खराब करने के मामले में केस दर्ज करके पुलिस जांच में जुटी है। दो घंटे के भीतर फोटो की जांच करके उसका खंडन करने पर एसएसपी ने साइबर पुलिस स्टेशन के एसआई उपेंद्र कुमार सिंह और मीडिया सेल के कांस्टेबल अश्वनी यादव को नकद इनाम देकर प्रोत्साहित भी किया है।

सोशल मीडिया के जरिए माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है। हाल के दिनों में जो भी केस दर्ज हुए हैं। उनमें आरोपितों की तलाश जारी है।

डॉ। विपिन ताडा, एसएसपी