गोरखपुर (ब्यूरो)।वहीं ट्रेनी दरोगा व थानों की पुलिस निगरानी करेगी। जानकारी के अनुसार बकरीद की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बुधवार को एडीजी अखिल कुमार ने जोन के सभी आईजी, डीआईजी, एसपी और एसएसपी संग बैठक की है। उन्होंने कहा कि अधिकारी, सीओ के साथ ही एसओ भी उस दिन पूरे दिन भ्रमण पर रहेंगे। संवेदनशील इलाकों में पुलिस ड्रोन कैमरे भी चलवायेगी।
सीसीटीवी कैमरे से भी होगी निगरानी
साथ ही त्रिनेत्र के तहत कैमरों से भी निगरानी की जाएगी। ताकि कोई भी शरारती तत्व माहौल को खराब न कर सके। एडीजी ने कहा कि फोर्स पर्याप्त है कोई भी शरारत करता है तो उसे किसी भी कीमत पर बक्शा न जाए। पुलिस के अनुसार जिले में 3 कम्पनी पीएसी, एक कम्पनी आरएएफ व 50 से ज्यादा ट्रेनी दरोगा तैनात रहेंगे। इसके अलावा थानों की फोर्स कमान संभालेगी। वही एक प्लाटून पीएसी पुलिस लाइन में रिजर्व रहेगी। उत्तरी क्षेत्र का पिपराइच, भटहट, शहर का तिवारीपुर, राजघाट, कोतवाली थाने संवेदनशील माने जा रहे हैं। इस सम्बंध में एसएसपी डॉ। गौरव ग्रोवर ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। किसी भी शरारती तत्व को बक्शा नही जाएगा। उन्होंने अपील की है कि लोग शांति से पर्व मनाएं।