गोरखपुर (ब्यूरो).प्रदूषण विभाग के अनुसार सिटी के कई होटल जल के साथ वायु प्रदूषण फैला रहे हैं। अधिकतर होटल में ईटीएफ (एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट) नहीं है। इससे होटल का गंदा पानी बिना शोधन के ही नालियों के रास्ते बह रहा है, साथ ही किसी न किसी नदी में पानी मिल रहा है। जो काफी खतरनाक है। अगर ईटीएफ होगा तो जल शोधन करके पानी को दोबारा उपयोग भी किया जा सकता है। इसके साथ ही जनरेटर के शोर से वायु प्रदूषण फैला रहे हैं। इसके लिए तय किए गए मानक अपनाने होंगे।
होटलों, रेस्टोरेंट, गेस्ट हाउस, मैरिज हाल आदि की जांच टीम ने किया है। 131 में केवल 2 होटल मानक के अनुसार मिले हैं। इस पर बाकी को नोटिस जारी किया गया है। अगर सभी ने विभाग से जल्द एनओसी नहीं लिया तो जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।
- पंकज कुमार यादव, क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी